मध्यप्रदेश: पहले बजरंगबली को अतिक्रमणकारी बता भेजा नोटिस, अब रेलवे ने मानी अपनी गलती

By शिवेंद्र राय | Published: February 12, 2023 06:41 PM2023-02-12T18:41:02+5:302023-02-12T18:44:52+5:30

रेलवे द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा था कि बजरंगबली ने रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है इसलिए रेलवे द्वारा उन्हें 7 दिन का समय दिया जा रहा है। रेलवे का यह नोटिस सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद विभाग की खूब किरकिरी हुई थी।

railways accepted its mistake notice was sent to Bajrangbali as an encroachment | मध्यप्रदेश: पहले बजरंगबली को अतिक्रमणकारी बता भेजा नोटिस, अब रेलवे ने मानी अपनी गलती

रेल विभाग ने बजरंगबली के नाम पर नोटिस भेजा था

Highlightsमध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है मामलारेल विभाग ने बजरंगबली के नाम पर नोटिस भेजा थानोटिस में बजरंगबली को अतिक्रमणकारी बताया था

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में रेल विभाग ने मंदिर में विराजमान भगवान बजरंगबली के नाम पर नोटिस भेजा था। रेलवे द्वारा भेजे गए नोटिस में बजरंगबली के अतिक्रमणकारी बताया गया था और उनसे सात के दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। इतना ही नहीं नोटिस में रेलवे ने ये भी कहा था कि अगर उन्होंने निर्धारित समय के अंदर अतिक्रमण को खुद ही नहीं हटाया तो रेलवे की तरफ से कार्रवाई की जाएगी और इसमें आने वाले खर्चे को बजरंगबली से ही वसूला जाएगा।

मुरैना में रेल विभाग के इस कारनामे के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला वैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। जब आलोचना हुई तो रेलवे की नींद टूटी और विभाग को अपनी गलती का एहसास हुआ। अब  रेल विभाग ने संशोधित नया नोटिस जारी किया है जिसमें बजरंगबली का नाम हटाकर  मंदिर के पुजारी का नाम जोड़ा गया है। 

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। जिस रूट पर रेल लाइन बिछाई जा रही है उसके बीच में कुछ मकान और एक हनुमान जी का मंदिर भी अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहा हैं। इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे ने  8 फरवरी को नोटिस जारी किया जिसमें बजरंगबली को ही अतिक्रमणकारी बता दिया गया। 

रेलवे द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा था, "हनुमान जी ने रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है इसलिए रेलवे द्वारा उन्हें 7 दिन का समय दिया जा रहा है।"  रेलवे का यह नोटिस सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद विभाग की खूब किरकिरी हुई थी। जब सोशल मीडिया पर लोगों ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री को टैग कर नोटिस की बात करनी शुरू की तब विभाग ने आनन-फानन में सुधार की कार्रवाई की और नया नोटिस जारी किया। 

Web Title: railways accepted its mistake notice was sent to Bajrangbali as an encroachment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे