रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, खानपान की गुणवत्ता में सुधार करने के दिए निर्देश
By भाषा | Updated: October 30, 2019 06:02 IST2019-10-30T06:02:15+5:302019-10-30T06:02:15+5:30
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खानपान की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार करने तथा सभी खानपान यूनिटों के साथ-साथ आन बोर्ड केटरिंग में भी भुगतान के लिये पीओएस मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

File Photo
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यहां उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में 'नॉन फेयर आय' बढ़ाने के लिये रचनात्मक तरीके अपनाने पर जोर दिया। बैठक में गोयल ने उत्तर पश्चिम रेलवे की कार्यप्रणाली, कार्ययोजनाओं, निर्माण परियोजनाओं, फ्रेट कॉरिडोर तथा यात्री सुविधाओं के कार्यों की जानकारी ली और इन कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने के लिये दिशा निर्देश दिए।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि गोयल ने इस मंडल में गाड़ियों की समयपालना पर संतोष जताया और कहा कि ‘‘हमें इस क्षेत्र में और अधिक ध्यान देकर कार्य करना है, ताकि हम यात्रियों को समयबद्ध परिवहन देने के संकल्प में कामयाब हो सकें।’’
गोयल ने खानपान की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार करने तथा सभी खानपान यूनिटों के साथ-साथ आन बोर्ड केटरिंग में भी भुगतान के लिये पीओएस मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
नॉन फेयर आय बढाने के लिये गोयल ने अधिकारियों को रचनात्मक तरीके अपनाने को कहा तथा कार्यों में नवाचार को सम्मलित करने को कहा।
इसके साथ ही उन्होंने मालभाड़ा आय को भी बढ़ाने के हरसंभव प्रयास करने के लिये प्रोत्साहित किया। बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व अन्य अधिकारी मौजूद थे।