किसानों का रेल रोको आंदोलन, झाबुआ जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

By भाषा | Published: October 18, 2021 09:38 PM2021-10-18T21:38:26+5:302021-10-18T21:38:26+5:30

Rail roko movement of farmers, farmers sitting on railway track in Jhabua district | किसानों का रेल रोको आंदोलन, झाबुआ जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

किसानों का रेल रोको आंदोलन, झाबुआ जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

भोपाल, 18 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा कांड को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के तहत सोमवार को किसान मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बामनिया रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने किसानों को वहां से हटा दिया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई मार्ग की ट्रेनों को रोकने के लिए बामनिया रेलवे स्टेशन पर घुसने के किसानों के प्रयास को पुलिस द्वारा विफल करने के बाद किसान तिरंगा झंडा लेकर पटरियों पर बैठ गए और भारत माता की जय तथा जय किसान के नारे लगाने लगे। हालांकि पुलिस ने किसानों को वहां से हटा दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस विरोध के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।

भारतीय किसान यूनियन झाबुआ के जिला अध्यक्ष महेंद्र हमद ने बताया कि बामनिया स्टेशन के पास बीकेयू के सदस्य और एसकेएम के किसान रेल की पटरी पर बैठ गए।

उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने किसानों को पटरियों पर घसीटा और प्रदर्शन स्थल पर कम से कम 500 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हमद ने कहा कि किसानों की मांग है कि झाबुआ जिले में किसान बीमा योजना लागू की जाए।

पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत ने कहा कि पुलिस के अनुरोध पर किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने किसानों को रेलवे ट्रैक पर से घसीटा तो उन्होंने इसका सीधा जवाब देने से परहेज करते हुए कहा कि उस मार्ग पर अक्सर ट्रेनें निकलती हैं और इसलिए उनकी जान बचाना हमारा कर्तव्य था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rail roko movement of farmers, farmers sitting on railway track in Jhabua district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे