पूर्वोत्तर को बांग्लादेश से जोड़ने वाली रेल लाइन का काम अगले साल सितंबर तक पूरा होगा: एनएफआर अधिकारी

By भाषा | Updated: November 13, 2021 17:55 IST2021-11-13T17:55:35+5:302021-11-13T17:55:35+5:30

Rail line connecting Northeast with Bangladesh to be completed by September next year: NFR official | पूर्वोत्तर को बांग्लादेश से जोड़ने वाली रेल लाइन का काम अगले साल सितंबर तक पूरा होगा: एनएफआर अधिकारी

पूर्वोत्तर को बांग्लादेश से जोड़ने वाली रेल लाइन का काम अगले साल सितंबर तक पूरा होगा: एनएफआर अधिकारी

अगरतला, 13 नवंबर भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को बांग्लादेश से जोड़ने वाली 15.6 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित अगरतला-अखौरा रेलवे लाइन के सितंबर 2022 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दो दिन के लिये त्रिपुरा में मौजूद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मंडल प्रबंधक जे एस लाकड़ा ने परियोजना कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को यहां निश्चिंतपुर यार्ड का दौरा किया, जिसे 2013 में दोनों देशों के द्वारा एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद शुरू किया गया था।

उन्होंने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''मैंने निश्चिंतपुर क्षेत्र का दौरा किया और परियोजना के लिए जिस तरह का काम किया जा रहा है, उसे देखकर मुझे खुशी हुई। इसके अगले साल सितंबर तक पूरा होने की संभावना है।''

उन्होंने यह भी कहा कि इस नेटवर्क के माध्यम से माल एक देश से दूसरे देश में भेजा जाएगा, और बाद में लोग भी यात्रा करने के लिए सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

अगरतला-अखौरा रेलवे लाइन के उद्घाटन के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य को वांछित बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rail line connecting Northeast with Bangladesh to be completed by September next year: NFR official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे