निवेश गिरने पर राहुल का तंज : मोदी जी, जेटली से इसे भी ‘स्पिन’ कराने को कहिए

By भाषा | Published: January 3, 2019 10:13 PM2019-01-03T22:13:48+5:302019-01-03T22:13:48+5:30

गांधी ने निवेश गिरने से जुड़ी खबर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ' मोदी जी, यह बहुत खराब लग रहा है। क्या कृपया आप अपने ‘माउथपीस’ जेटली से इसे स्पिन कराने के लिए कह सकते हैं।' 

Rahul's taint on falling investment: Modiji ask Jaitley to 'spin' this too | निवेश गिरने पर राहुल का तंज : मोदी जी, जेटली से इसे भी ‘स्पिन’ कराने को कहिए

निवेश गिरने पर राहुल का तंज : मोदी जी, जेटली से इसे भी ‘स्पिन’ कराने को कहिए

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में नया निवेश पिछले 14 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने ‘माउथपीस’ अरुण जेटली से कहें कि इसे भी कुछ अलग तरीके से पेश करें।

गांधी ने निवेश गिरने से जुड़ी खबर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ' मोदी जी, यह बहुत खराब लग रहा है। क्या कृपया आप अपने ‘माउथपीस’ जेटली से इसे स्पिन कराने के लिए कह सकते हैं।' 

इससे पहले, अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, ‘‘हाल के समय में तीन रिपोर्ट सामने आई हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में बैंक जालसाजी के मामलों में 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।क्या यह सरकार आरबीआई के गवर्नर को फिर बदलेगी?’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रा लोन का एनपीए दोगुना हो गया है। क्या यही वजह है कि अब सरकार के लोगों की तरफ से मुद्रा लोन पर ज्ञान सुनने को नहीं मिलता? एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक निवेश पिछले 14 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर है। इसकी जिम्मेदारी किसकी है?’’

Web Title: Rahul's taint on falling investment: Modiji ask Jaitley to 'spin' this too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे