राहुल गांधी अंबाला में ट्रक की सवारी करते आए नजर, ड्राइवरों से भी की बात...तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
By विनीत कुमार | Published: May 23, 2023 11:06 AM2023-05-23T11:06:42+5:302023-05-23T11:14:18+5:30
राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे ट्रक से सवारी करते नजर आए। कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी।
नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा और बेंगलुरु में डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटी की सवारी के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब ट्रक की सवारी करते नजर आए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने सोमवार रात दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के बीच हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की और इसमें बैठकर सवारी भी की। ट्रक ड्राइवरों के साथ राहुल गांधी की ये तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा राहुल गांधी ने ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनी। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। सुप्रीया श्रीनेता ने लिखा, 'अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी। आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग गई है!'
अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 23, 2023
आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं
फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो
ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग… pic.twitter.com/gJ3SwNlfyI
ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिये उनके बीच पँहुच जाना और फिर उनके साथ #NH1 पर ट्रक की सवारी करते हुए उनसे बातें करना, ये सिर्फ राहुल गॉंधी ही कर सकते हैं।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 23, 2023
कमाल करते हैं आप राहुल जी।@RahulGandhipic.twitter.com/s2iFTQ1pPw
अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 23, 2023
आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं
फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो
ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग… pic.twitter.com/gJ3SwNlfyI
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी शिमला जा रहे हैं, जहां प्रियंका गांधी भी अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। राहुल गांधी बाद में एक गुरुद्वारे में भी नजर आए।
Rahul Gandhi Ji travelled in a truck from Delhi to Chandigarh and interacted with driver. Later, he was seen in a gurudwara. pic.twitter.com/T4cx6Mtfbu
— Shantanu (@shaandelhite) May 23, 2023
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जो जनवरी में खत्म हुई थी। इस दौरान उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की थी। वह पिछले कुछ महीनों से लगातार देश के लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते नजर आए थे।