राहुल गांधी अंबाला में ट्रक की सवारी करते आए नजर, ड्राइवरों से भी की बात...तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2023 11:06 AM2023-05-23T11:06:42+5:302023-05-23T11:14:18+5:30

राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे ट्रक से सवारी करते नजर आए। कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी।

Rahul Gandhi’s ride in truck, video and photos goes viral, congress leader praised | राहुल गांधी अंबाला में ट्रक की सवारी करते आए नजर, ड्राइवरों से भी की बात...तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ट्रक की सवारी करते नजर आए राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा और बेंगलुरु में डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटी की सवारी के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब ट्रक की सवारी करते नजर आए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने सोमवार रात दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के बीच हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की और इसमें बैठकर सवारी भी की। ट्रक ड्राइवरों के साथ राहुल गांधी की ये तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा राहुल गांधी ने ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनी। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। सुप्रीया श्रीनेता ने लिखा, 'अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी। आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग गई है!'

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी शिमला जा रहे हैं, जहां प्रियंका गांधी भी अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। राहुल गांधी बाद में एक गुरुद्वारे में भी नजर आए।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जो जनवरी में खत्म हुई थी। इस दौरान उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की थी। वह पिछले कुछ महीनों से लगातार देश के लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते नजर आए थे।

Web Title: Rahul Gandhi’s ride in truck, video and photos goes viral, congress leader praised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे