Manipur Violence: हिंसाग्रस मणिपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी, राहत शिविरों के निरीक्षण के साथ इन लोगों से करेंगे बात

By आजाद खान | Published: June 27, 2023 10:14 PM2023-06-27T22:14:55+5:302023-06-27T22:24:49+5:30

इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर के सीएम की इस्तीफे की भी मांग की थी। यही नहीं कई विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर भी केंद्र सरकार पर घेरा है।

Rahul Gandhi will visit violence-hit Manipur along with inspection of relief camps | Manipur Violence: हिंसाग्रस मणिपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी, राहत शिविरों के निरीक्षण के साथ इन लोगों से करेंगे बात

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी हिंसाग्रस मणिपुर का दौरा करने वाले है। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने दी है। इस दौरान वे राहत शिविरों का निरीक्षण भी करेंगे।

इम्फाल: पिछले दो महीने से मणिपुर जल रहा है और वहां हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्य का दौरा करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी कांग्रेस के बड़े नेता वेणुगोपाल ने दी है। 

उन्होंने ट्वीट कर यह बताया है कि वह कब राज्य का दौरा करने वाले है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी मणिपुर को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने तो मणिपुर के सीएम की इस्तेफी की भी मांग की है। 

कब जा रहे राहुल मणिपुर

वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि इस दौरान वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। 

ट्वीट में वेणुगोपाल ने यह भी कहा है कि दो महीने से जल रहे मणिपुर के मुद्दे का समाधान बहुत ही जरूरी है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। उन्होंने यह भी कहा है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत नहीं बल्कि प्यार बांटे। 

कांग्रेस ने की मणिपुर के सीएम की इस्तेफी की मांग

आपको बता दें कि मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल ने पीएम मोदी और अमित शाह को जमकर घेरा है। कांग्रेस ने मणिपुर के सीएम की इस्तीफे की मांग भी की है। यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा है कि सरकार को यह चाहिए की वह मणिपुर के सभी पक्षों से बातचीत करें और साझा राजनीतिक समाधान निकालें। 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि एक ओर पूर्वोत्तर राज्य जल रहा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। 
 

Web Title: Rahul Gandhi will visit violence-hit Manipur along with inspection of relief camps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे