राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को अपना जवाब देने के लिए 8-10 दिनों का वक्त मांगा, कांग्रेस ने कहा- सावरकर समझा क्या... नाम राहुल गांधी है
By रुस्तम राणा | Published: March 19, 2023 06:27 PM2023-03-19T18:27:38+5:302023-03-19T18:37:14+5:30
राहुल गांधी ने उस नोटिस का प्रारंभिक जवाब दिया है। एएनआई से जुड़े सूत्र के मुताबिक, राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए कहा है कि वह अगले 8-10 दिनों में विस्तृत जवाब देंगे।

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को अपना जवाब देने के लिए 8-10 दिनों का वक्त मांगा, कांग्रेस ने कहा- सावरकर समझा क्या... नाम राहुल गांधी है
नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेप पीड़िता का जिक्र करने वाले भाषण को लेकर दिल्ली पुलिस ने जो नोटिस जारी किया था, सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी ने उस नोटिस का प्रारंभिक जवाब दिया है। एएनआई से जुड़े सूत्र के मुताबिक, राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए कहा है कि वह अगले 8-10 दिनों में विस्तृत जवाब देंगे। वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- सावरकर समझा क्या... नाम राहुल गांधी है।
पुलिस को अपने जवाब में, उन्होंने कथित तौर पर पूछा कि क्या सत्ताधारी पार्टी के किसी अन्य नेता, जिसने इस तरह का अभियान (भारत जोड़ो यात्रा) चलाया था, से कभी ऐसे ही सवाल पूछे गए थे जैसा कि उनसे पूछा गया था। अपने जवाब में कांग्रेस सांसद ने अपने भाषण के 45 दिन बाद पुलिस कार्रवाई और उसकी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अडानी मामले सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद और बाहर उनके द्वारा लिए गए रुख से पुलिस की इस कार्रवाई का कोई लेना-देना नहीं है। यौन उत्पीड़न' पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस के संबंध में स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे।
सावरकर समझा क्या... नाम- राहुल गांधी है pic.twitter.com/QFGsAJSxeo
— Congress (@INCIndia) March 19, 2023
इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुद्दे से भटकाने और अडानी को बचाने के लिए मोदी सरकार ऐसे सवाल पूछ रही है। वे पुलिस भेजकर इस मुद्दे का रुख बदलना चाहते हैं। मोदी सरकार अडानी को बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले, हम उनसे सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं।
Rahul Gandhi has submitted a preliminary reply to Delhi Police stating that he will give a detailed answer in the next 8-10 days. In his response to police, he reportedly asked if any other leader from the ruling party who had carried out such a campaign (Bharat Jodo Yatra) was… https://t.co/2HPQc68xhf
— ANI (@ANI) March 19, 2023
वहीं बीजेपी की ओर से कहा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर महिलाओं को लेकर राहुल गांधी थोड़े भी गंभीर हैं तो उन्हें जानकारी देनी चाहिए। सांसद के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है, वे क्या छिपा रहे हैं? क्या तब झूठ बोल रहे थे या अब बोल रहे हैं।