राहुल गांधी की नाइट क्लब वाली वीडियो को लेकर कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- शादी समारोह में शामिल होना कोई अपराध नहीं

By रुस्तम राणा | Published: May 3, 2022 02:20 PM2022-05-03T14:20:15+5:302022-05-03T14:31:27+5:30

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस क्रांफ्रेंस के जरिए कहा- राहुल गांधी एक दोस्त के निजी विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए मित्र देश नेपाल गए हैं। परिवार और दोस्तों का होना और विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है।

rahul gandhi viral video on tweet congress gave reply to bjp | राहुल गांधी की नाइट क्लब वाली वीडियो को लेकर कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- शादी समारोह में शामिल होना कोई अपराध नहीं

राहुल गांधी की नाइट क्लब वाली वीडियो को लेकर कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- शादी समारोह में शामिल होना कोई अपराध नहीं

Highlightsकांग्रेस ने कहा- विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति-सभ्यता का मामला हैकांग्रेस की सफाई- राहुल गांधी अपने दोस्त की शादी में हिस्सा लेने के लिए गए हैं नेपाल

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पार्टी वाली वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सफाई दी है। पार्टी की ओर से यह कहा गया है कि किसी भी शादी समारोह में हिस्सा लेना देश में अब तक कोई अपराध नहीं है। मंगलवार को पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस क्रांफ्रेंस के जरिए कहा- राहुल गांधी एक दोस्त के निजी विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए मित्र देश नेपाल गए हैं। परिवार और दोस्तों का होना और विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है।

कांग्रेस नेता ने कहा, शादी समारोह में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं बना है। हो सकता है कि आज के बाद, बीजेपी यह तय कर ले कि शादी में शामिल होना अवैध है और दोस्त बनाना अपराध है। अगर ऐसा है तो बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के विवाह में शामिल होने की अपनी स्थिति और सभ्यतागत प्रथाओं को बदल सकें।

दरअसल, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने राहुल गांधी की इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया था। बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्विटर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जब मुंबई पर कब्जा था, तब राहुल गांधी एक नाइट पार्टी में थे। वे ऐसे समय में भी नाइट क्लब में हैं जब उनकी पार्टी में विस्फोट हो रहा है। वह सुसंगत है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस द्वारा अपने राष्ट्रपति पद को आउटसोर्स करने से इनकार करने के तुरंत बाद, उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तौर पर उनकी नौकरियां शुरू हो गई हैं।

Web Title: rahul gandhi viral video on tweet congress gave reply to bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे