पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राहुल गांधी का तंज भरा ट्वीट, कहा- 'शायद अगली बार मिस्टर शाह मोदी को बोलने दें'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 17, 2019 07:21 PM2019-05-17T19:21:45+5:302019-05-17T19:23:19+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, 'मैं भी पीएम मोदी से सवाल पूछना चाहता हूं कि आपने राफेल पर जवाब क्यों नहीं दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि अनिल अंबानी को आम आदमी का पैसा क्यों दिया गया। आपने मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं की?' 

Rahul Gandhi tweet PM Modi first PC Says showing up is half the battle | पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राहुल गांधी का तंज भरा ट्वीट, कहा- 'शायद अगली बार मिस्टर शाह मोदी को बोलने दें'

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस लोकसभा चुनाव-2019 के तैयारियों की बात की। पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- सरकार सक्षम हो तो IPL भी होते हैं और चुनाव भी चलता है।

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस की। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। पीएम मोदी और अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही खत्म हुई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज करते हुए एक ट्वीट किया। 

राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,  बधाई हो, मोदी जी। शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस! दिखा रहा है आपकी आधी लड़ाई। हो सकता है अगली बार आपको मिस्टर अमित शाह कुछ सवालों के जवाब देने की इजाजत दें। बहुत बढ़िया।

अमित शाह और पीएम मोदी के समांतर इधर राहुल गांधी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने बताया कि बीजेपी भी मीडिया से बात कर रही है तो उन्होंने तंज करते हुए कहा, 'वेरी गुड, प्रधानमंत्री का पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव परिणाम से चार पांच दिन पहले होता है। यह अजीब है कि प्रधानमंत्री अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। सुना है दरवाजा बंद कर दिया गया है और कुछ पत्रकारों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।' 

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, मैं चाहता था कि कुछ पत्रकार मेरी ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछ आए लेकिन वहां से कुछ पत्रकारों को भी भगा दिया गया है।' राहुल गांधी ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधार हो गया है और यह आपकी वजह से है। जिसके लिए मैं आव सब का धन्यवाद करता हूं। 

उन्होंने कहा, 'मैं भी पीएम मोदी से सवाल पूछना चाहता हूं कि आपने राफेल पर जवाब क्यों नहीं दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि अनिल अंबानी को आम आदमी का पैसा क्यों दिया गया। आपने मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं की?' 
 

Web Title: Rahul Gandhi tweet PM Modi first PC Says showing up is half the battle