राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, अमेठी में दिये भाषण पर पूछा- 'क्या आपको शर्म नहीं आती'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2019 09:33 AM2019-03-04T09:33:41+5:302019-03-04T09:33:41+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने अमेठी दौरे में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

rahul gandhi takes dig on narendra modi inauguration of amethi ordinance factory | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, अमेठी में दिये भाषण पर पूछा- 'क्या आपको शर्म नहीं आती'

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अमेठी दौरे के दौरान दिये भाषण पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के शिलान्यास के संबंध में झूठ बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती।'

राहुल गांधी ने सोमवार ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती? 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने अमेठी दौरे में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले जो सरकार थी उसने सुरक्षा बलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी।'  

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा। लेकिन ये मोदी है... अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी। दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा।' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है।

पीएम मोदी ने साधा था राहुल गांधी पर निशाना

पीएम ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं।'

मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, ये फैक्ट्री बनेगी कहां, इसके लिए ज़मीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आधुनिक राइफल ही नहीं, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, आधुनिक तोप के लिए भी इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया है। 

ये हमारी ही सरकार है जिसने आधुनिक होवित्जर तोप का सौदा किया और अब तो ये भारत में ही बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढे़ चार साल में 2.30 लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेटों के ऑर्डर दिए।

मोदी ने कहा, 'जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे हैं, जिन्होंने वोट नहीं दिया, वो भी हमारे हैं ।'

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि वोट लेकर जनता को भूल जाना कुछ लोगों की प्रवृत्ति रही है। वो गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी हटाओ के नारे लगा सकें। हम गरीब को इतनी ताकत दे रहे हैं कि वो अपनी गरीबी से तेजी से बाहर निकले। अमेठी की फैक्ट्री भारत और रूस के बीच साझा उपक्रम है। मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था। इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ।

(भाषा इनपुट)

Web Title: rahul gandhi takes dig on narendra modi inauguration of amethi ordinance factory