वीडियो: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर निकले राहुल गांधी, जानें उनकी यात्रा का पूरा शेड्यूल

By आजाद खान | Published: August 12, 2023 09:06 AM2023-08-12T09:06:41+5:302023-08-12T09:27:28+5:30

बता दें कि लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड का यह पहला दौरा है। इससे पहले वे यहां 11 अप्रैल को आएं थे जब सदस्यता चली गई थी।

Rahul Gandhi set out two-day tour his parliamentary constituency Wayanad after restoration Lok Sabha membership | वीडियो: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर निकले राहुल गांधी, जानें उनकी यात्रा का पूरा शेड्यूल

फोटो सोर्स: ANI-Congress Twitter

Highlightsराहुल गांधी अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर निकले है। वे शनिवार को सुबह-सुबह वायनाड के लिए निकले है। इस दौरान वे कुछ प्रोग्राम में शामिल होंगे और कुछ उद्घाटन भी करेंगे।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे है। वे यहां 12 अगस्त यानी आज वहां पहुंचे है और इसके लिए वे सुबह-सुबह रवाना भी हुए है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि राहुल गांधी तड़के अपनी कार में सवार होकर वायनाड के लिए रवाना हुए है।

बता दें कि कांग्रेस नेता की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद यह उनका पहला वायनाड का यात्रा है। ऐसे में राहुल के इस यात्रा से कांग्रेस की केरल यूनिट (Kerala Congress) में काफी उत्साह भी है। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को गुजरात की एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। 

क्या हा राहुल का प्रोग्राम

राहुल गांधी के वायनाड आने से वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी में काफी जोश है और वे उनका भव्य स्वागत की तैयारियों में भी लग गए है। ऐसे में उनका स्वागत शनिवार दोपहर 3.30 बजे कलपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड परिसर में होगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता कैथांगु परियोजना के तहत निर्मित घरों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे। 

अपनी यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी 12 बजे जिले के नल्लूरनाडु में अंबेडकर मेमोरियल कैंसर सेंटर में स्थापित एक हाई-टेंशन ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन करेंगे। यही नहीं वे कोझिकोड जिल के कोडानचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबधन केंद्र की आधारशिला भी लखने वाले हैं।

करीब चार महीने से भी ज्यादा समय बाद राहुल की सजा पर लगी है रोक

गौर करने वाली बात यह है कि मोदी सरनेम वाले मामले में सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को इसी साल दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई थी। ऐसे में करीब चार महीने से भी ज्यादा समय के बाद उनकी सदस्यता फिर से बहाल हुई है क्योंकि उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। 

इससे पहले जब उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई थी तो 11 अप्रैल को उन्होंने अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया था और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि "मेरी संसद सदस्यता छीन ली गई, मेरा घर छीन लिया। मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। 50 बार मेरा घर ले लो, लेकिन मैं भारत और वायनाड के लोगों के मुद्दों को उठाता रहूंगा।"
 

Web Title: Rahul Gandhi set out two-day tour his parliamentary constituency Wayanad after restoration Lok Sabha membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे