राहुल गांधी ने वायनाड से बोला हमला, 'पीएम मोदी जवाब दें, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था क्यों बर्बाद की'

By विनीत कुमार | Published: October 4, 2019 01:35 PM2019-10-04T13:35:10+5:302019-10-04T13:36:41+5:30

वायनाड में इन दिनों मौजूद राहुल गांधी ने कहा, 'भारत की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी जिसे नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने बर्बाद किया है। उन्हे जवाब देना चाहिए कि ऐसा उन्होंने क्यों किया।'

Rahul Gandhi says Indias biggest strength economy destroyed by Narendra Modi and BJP | राहुल गांधी ने वायनाड से बोला हमला, 'पीएम मोदी जवाब दें, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था क्यों बर्बाद की'

राहुल गांधी ने वायनाड से बोला हमला, 'पीएम मोदी जवाब दें, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था क्यों बर्बाद की'

Highlightsअपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमलादेश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल ने पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा

केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड दौरे पर गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने देश में अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी जिसे नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही।

राहुल ने कहा, 'भारत की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी जिसे नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने बर्बाद किया है। उन्हे जवाब देना चाहिए कि ऐसा उन्होंने क्यों किया। उन्होंने देश में इतने बड़े स्तर पर बेरोजगारी क्यों पैदा की। यह वह बात है जिसकी चर्चा नरेंद्र मोदी को करनी चाहिए।' 


इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 10 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पांच युवकों से मिलने पहुंचे। ये युवक पड़ोसी कर्नाटक राज्य में बाघ अभयारण्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हैं। 

युवकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए गांधी ने उनसे बात की और उम्मीद जतायी कि यह मुद्दा जल्द ही हल हो जाएगा। उन्होंने युवाओं को कानूनी सहायता मुहैया कराने का भी वादा किया। यहां फ्रीडम पार्क में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे गांधी ने कहा कि युवा उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड की दिक्कत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने उनके 'त्याग' के लिए आभार जताया। 

राहुल ने कहा कहा, 'वे यहां हमारे लोगों की परेशानियां बता रहे हैं। जहां तक रात को यात्रा करने पर प्रतिबंध जारी करने का मामला है तो सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं। इस पर कोई राजनीतिक मतभेद नहीं है।' 

बांदीपुर बाघ अभयारण्य में वन्य जनजीवन को बाधित न करने के लिए केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। गांधी ने हाल ही में नयी दिल्ली में केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से मुलाकात की और यातायात पर प्रतिबंध के कारण वायनाड के लोगों को हो रही परेशानियों पर चर्चा की थी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul Gandhi says Indias biggest strength economy destroyed by Narendra Modi and BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे