गुजरात विधानसभा चुनावः सरकार बनी तो 3 लाख रुपये तक के कृषि लोन माफ करेंगे, किसानों को मुफ्त बिजली, बोले राहुल गांधी

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 5, 2022 03:05 PM2022-09-05T15:05:17+5:302022-09-05T16:09:57+5:30

गुजरात विधानसभा चुनावः गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका क्या कारण है?

Rahul Gandhi says Congress give free electricity farmers 300 units of free electricity to general consumers in Gujarat | गुजरात विधानसभा चुनावः सरकार बनी तो 3 लाख रुपये तक के कृषि लोन माफ करेंगे, किसानों को मुफ्त बिजली, बोले राहुल गांधी

अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहा है, वह 500 रुपये में दिया जाएगा। (photo-ani)

Highlights मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा कि हम 3000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेंगे।लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे।

अहमदाबादः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी और गुजरात सरकार पर हमला किया। राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस के सत्ता में आने पर तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया। किसानों को मुफ्त बिजली दिया जाएगा और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हम उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका क्या कारण है? हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरदार पटेल किसानों की आवाज थे। बीजेपी एक तरफ उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाती है और दूसरी तरफ, उन लोगों के खिलाफ काम करती है जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी... अगर हम गुजरात में सत्ता में आए तो हम किसानों को कर्ज माफ कर देंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम 3000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। बीजेपी सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए थे. दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये की सब्सिडी। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहा है, वह 500 रुपये में दिया जाएगा।

यहां सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस COVID19 महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं। गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा। मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

Web Title: Rahul Gandhi says Congress give free electricity farmers 300 units of free electricity to general consumers in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे