"जम्मू कश्मीर ने रोजगार, प्यार चाहा था लेकिन मिला भाजपा का बुलडोजर...."-घाटी में जारी अतिक्रमण रोधी मुहिम पर बोले राहुल गांधी

By भाषा | Published: February 12, 2023 01:40 PM2023-02-12T13:40:15+5:302023-02-12T13:52:07+5:30

गौरतलब है कि राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिधूड़ी ने सात जनवरी को सभी उपायुक्तों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण शत प्रतिशत हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से जम्मू कश्मीर में 10 लाख कनाल से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है।

Rahul Gandhi said jammuKashmir wanted employment love but got BJP bulldozers anti-encroachment campaign Valley | "जम्मू कश्मीर ने रोजगार, प्यार चाहा था लेकिन मिला भाजपा का बुलडोजर...."-घाटी में जारी अतिक्रमण रोधी मुहिम पर बोले राहुल गांधी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsजम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण रोधी मुहिम पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा "जम्मू कश्मीर ने रोजगार, प्यार चाहा था लेकिन मिला भाजपा का बुलडोजर...."यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि "कई दशकों से जिस जमीन को वहां के लोगों ने मेहनत से सींचा, उसे उनसे छीना जा रहा है।"

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण रोधी मुहिम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रशासित प्रदेश ने रोजगार, बेहतर कारोबार और प्यार चाहा था, लेकिन उसे इसके बजाय "भाजपा का बुलडोजर" मिला है। ऐसे में कांग्रेस, कांफ्रेंस और पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) जैसे कई बड़े दलों ने इस मुहिम को लेकर चिंता व्यक्त की है और इसे तत्काल रोकने की मांग भी की है। 

राहुल गांधी ने क्या कहा है

आपको बता दें कि राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिधूड़ी ने सात जनवरी को सभी उपायुक्तों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण शत प्रतिशत हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से जम्मू कश्मीर में 10 लाख कनाल से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है। गांधी ने ट्वीट किया, "जम्मू कश्मीर को चाहिए रोजगार, बेहतर व्यापार और प्यार, मगर उन्हें मिला क्या? भाजपा का बुलडोजर।" 

घाटी में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर लोगों में है घबराहट- राहुल गांधी ने शेयर किया खबर

इस पर बोलते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा है कि "कई दशकों से जिस जमीन को वहां के लोगों ने मेहनत से सींचा, उसे उनसे छीना जा रहा है। अमन और कश्मीरियत की रक्षा, जोड़ने से होगी, तोड़ने और लोगों को बांटने से नहीं।" गांधी ने ट्वीट के साथ मीडिया की खबर भी संलग्न की, जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर लोगों में घबराहट है। 
 

Web Title: Rahul Gandhi said jammuKashmir wanted employment love but got BJP bulldozers anti-encroachment campaign Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे