राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिन की घटनाओं की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी और अमित शाह पर सीधा हमला किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 24, 2024 01:56 PM2024-06-24T13:56:35+5:302024-06-24T13:58:13+5:30

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही भाजपा और एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं।

Rahul Gandhi releases list of events of first 15 days of NDA PM Modi and Amit Shah | राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिन की घटनाओं की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी और अमित शाह पर सीधा हमला किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाकहा- नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैंकहा- विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही भाजपा और एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार के पहले 15 दिन की घटनाओं का भी जिक्र किया। 

राहुल ने एक्स पर लिखा...

NDA के पहले 15 दिन! 

1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

राहुल ने आगे लिखा, "sychologically backfoot पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए acceptable नहीं है - और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।"

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा,  "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे।" उनका यह भी कहना था, "यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है।" नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा, "हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे।"

Web Title: Rahul Gandhi releases list of events of first 15 days of NDA PM Modi and Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे