राहुल गांधी विदेश में दिए बयान पर हंगामे के बीच पहुंचे संसद, कहा- इजाजत मिली तो अपनी बात संसद में रखूंगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 01:42 PM2023-03-16T13:42:29+5:302023-03-16T13:52:08+5:30
राहुल गांधी ने संसद पहुंचने पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोई भारत विरोधी बात नहीं की। साथ ही अपने बयान को लेकर जारी हंगामे पर राहुल ने कहा कि इजाजत मिली तो वे अपनी बात संसद में रखेंगे।

इजाजत मिली तो संसद में अपनी बात रखूंगा: राहुल गांधी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
नई दिल्ली: लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे। पत्रकारों के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे। राहुल गांधी बुधवार को लंदन से स्वदेश लौटने के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण में आज पहली बार संसद पहुंचे थे।
यह पूछे जाने पर कि सत्ता पक्ष उनके बयान के लिए उनसे माफी की मांग कर रहा है, राहुल ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘अगर वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं जो सोचता हूं वह कहूंगा।’ राहुल ने साथ ही कहा कि उन्होंने भारत विरोधी कोई बात नहीं कही।
#WATCH | "If they allow me to speak in Parliament, then I will say what I think," says Congress MP Rahul Gandhi over BJP demanding an apology for his London remarks. pic.twitter.com/J7a5DKWxt1
— ANI (@ANI) March 16, 2023
राहुल ने कहा कि जब वह संसद के अंदर बोलेंगे तो यह भाजपा को पसंद नहीं आएगा। बता दें कि हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर 'बर्बर हमला' हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताया था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं। राहुल ने यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।
बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष के सदस्य लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशी दौरों के दौरान पूर्व में भारत को लेकर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए भाजपा पर पलटवार किया है।