लाइव न्यूज़ :

लंदन में दिए बयान पर विरोध के बीच राहुल गांधी की एस.जयशंकर के साथ तस्वीरें वायरल, विदेश मंत्री ने खुद फोटो की शेयर

By अंजली चौहान | Published: March 18, 2023 5:09 PM

इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया।

Open in App
ठळक मुद्देजी-20 अध्यक्षता की सलाकार समिति की बैठक में विपक्षी पार्टियां हुई शामिलराहुल गांधी, शशि थरूर, प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई विपक्ष के नेता हुए शामिलविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राहुल गांधी समेत विपक्ष के साथ तस्वीरें की साझा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को भारत की जी-20 अध्यक्षता पर एक सलाहकार समिति की अध्यक्षता की। इस बैठक में देश की विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सामने आई है।

इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। विदेश मंत्री ने बैठक के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समिति के सदस्यों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है। 

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, "भारत की जी-20 अध्यक्षता पर विदेश मामलों के लिए संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की, सदस्यों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद।"

एस.जयशंकर द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, ये तस्वीरें उस समय आई है जब राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार उन का विरोध कर रही है। 

गौरतलब है कि राज्यसभा की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने समिति को बाहरी मामलों के संबंध में महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने के लिए जयशंकर और भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को धन्यवाद दिया। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा,"धन्यवाद माननीय जयशंकर जी और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, विदेश मामलों के संबंध में महत्व के मुद्दों पर परामर्शदात्री समिति को हालिया मुद्दें रखने के लिए धन्यवाद भारत की जी20 अध्यक्षता के बारे में जानकारी हासिल करना दिलचस्प रहा।"

बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। 

बता दें कि इस बैठक से पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में विदेश मंत्री ने चीन और भारत के वर्तमान संबंधों को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चीन और भारत के संबंधों का यह सबसे चुनौतीपूर्ण समय चल रहा है।

एस जयशंकर ने चीन के ऊपर बात करते हुए कहा कि आप समझौतों का उल्लघंन करके यह नहीं दिखा सकते कि सब कुछ सामान्य है। पहले जो समझौता हुआ, उनका चीन ने उल्लघंन किया। हम साफ कर चुके हैं कि समझौतों का उल्लघंन नहीं सहेंगे। 

टॅग्स :S JaishankarG20प्रियंका चतुर्वेदीशशि थरूरशत्रुघ्न सिन्हाShatrughan Sinha
Open in App

संबंधित खबरें

भारतArvind Kejriwal INDIA Bloc PM Face: 'मैं पीएम बनने की रेस में नहीं हूं', अरविंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

भारतकरतारपुर साहिब को लेकर बोले जयशंकर- वहां जाने वाले भारतीयों से नहीं लिया जाना चाहिए कोई शुल्क

भारतMaldives controversy: "पीएम मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से मालदीव सरकार का सरोकार नहीं, भविष्य में ऐसा नहीं होगा", विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "आचार्य प्रमोद अमेठी में स्मृति ईरानी की हार को देखते हुए उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं", शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

भारतब्लॉग: राजनीति में ज्यादा नहीं चमकते हिंदी सितारे

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls Fourth Phase Voting 2024: आज 96 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट के लिए मतदान

भारतPM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

भारतPM Narendra Modi Interview: विरोधी दल केवल आरक्षण के मुद्दे पर ही आपको क्यों घेर रहे हैं?, जानिए पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: 2019 में महाराष्ट्र में 41 सीटों पर जीते थे, 2024 में आपको क्या लग रहा है?

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 20% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट से हुआ खुलासा