राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं: भूपेश बघेल

By भाषा | Updated: February 7, 2021 15:34 IST2021-02-07T15:34:07+5:302021-02-07T15:34:07+5:30

Rahul Gandhi is the only leader who can handle the post of Congress President: Bhupesh Baghel | राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं: भूपेश बघेल

राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं: भूपेश बघेल

(बरुन झा/आसिम कमाल)

नयी दिल्ली, सात फरवरी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं क्योंकि वही हैं जो सरकार के दबाव के आगे झुके बिना महत्वपूर्ण मुद्दों पर कड़ा रुख अपना रहे हैं।

बघेल ने गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने को लेकर पार्टी में उठ रहीं मांगों के बीच यह बात कही है।

बीते एक सप्ताह के दौरान कांग्रेस की दो प्रदेश इकाईयां गांधी को पार्टी प्रमुख बनाने का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं। एक ओर जहां दिल्ली कांग्रेस ने गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिये पिछले रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया था तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी शनिवार को ऐसा ही प्रस्ताव पारित किया, जिसे बघेल ने पेश किया था।

बघेल ने 'पीटीआई-भाषा' को दिये साक्षात्कार में कहा कि गांधी को पार्टी में हर किसी का भरोसा हासिल है।

कांग्रेस नेता बघेल से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिये सबसे योग्य हैं तो उन्होंने कहा, ''और कौन है। राहुल गांधी के अलावा कोई ऐसा नेता है जो पूरे देश की यात्रा कर रहा है, जिसे पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता पहचानते हों?''

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गांधी सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं, चाहे वह नोटबंदी, जीएसटी का मुद्दा हो या फिर कोविड-19 का। उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi is the only leader who can handle the post of Congress President: Bhupesh Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे