किसान मुद्दों को लेकर तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी, कहा- सरकार बनने पर 2 लाख रुपये का कर्जा माफ होगा

By रुस्तम राणा | Published: May 6, 2022 08:48 PM2022-05-06T20:48:03+5:302022-05-06T20:51:25+5:30

कांग्रेस नेता ने कहा ने कहा तेलंगाना के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। किसानों के 2 लाख रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों को सही एमएसपी मिलेगा।

rahul gandhi in telangana says congress form govt will waive off 2 lakh rupees loan | किसान मुद्दों को लेकर तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी, कहा- सरकार बनने पर 2 लाख रुपये का कर्जा माफ होगा

किसान मुद्दों को लेकर तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी, कहा- सरकार बनने पर 2 लाख रुपये का कर्जा माफ होगा

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, हम चुनाव में टीआरएस को गिरा देंगेकांग्रेस नेता ने कहा- सरकार बनने पर किसानों को दी जाएगी सही एमएसपी

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल में सत्तारूढ़ दल टीआरएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हम चुनाव में टीआरएस को गिरा देंगे और यह कांग्रेस और टीआरएस के बीच सीधी लड़ाई होगी।

उन्होंने कहा, जिस व्यक्ति ने तेलंगाना के सपने को बर्बाद किया है, और युवाओं से लाखों-करोड़ों की चोरी की है, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे। किसान मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने कहा, राज्य में किसानों की विधवाएं रो रही हैं, यहां ऐसी हजारों महिलाएं हैं जिनके पतियों ने आत्महत्या की, इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

कांग्रेस नेता ने कहा ने कहा तेलंगाना के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। किसानों के 2 लाख रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा और आपको (किसानों को) सही एमएसपी मिलेगा। यह कुछ महीनों में (कांग्रेस सरकार के बनने के बाद) किया जाएगा।

उन्होंने जनता से कहा कि आज आपके जो चीफ मिनिस्टर हैं वो सिर्फ उद्योगपतियों की आवाज सुनते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के किसी भी परिवार को घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही 2 लाख का कर्जा माफ हमारी पार्टी करेगी। राहुल ने कहा कि ये खोखले शब्द नहीं हैं। किसानों की रक्षा के बिना तेलंगाना का सपना पूरा नहीं हो सकता।

वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, भाजपा जानती है कि कांग्रेस उनके साथ कभी समझौता नहीं करेगी, इसलिए वह तेलंगाना में टीआरएस की सरकार चाहती है। इसका सबूत है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री जितना चाहें उतना पैसा चुरा सकते हैं और बीजेपी सरकार (केंद्र) उनके बाद ईडी नहीं भेजती है। 

इस रैली में उन्होंने अपने टिकट पाने वाले उम्मीदवारों को भी यह संदेश दिया कि चुनाव में कांग्रेस का टिकट योग्यता के आधार पर दिया जाएगा, चाहे आप कितने भी शक्तिशाली हों या आप कितने भी बड़े क्यों न हों। गरीबों, किसानों के साथ नहीं तो कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा। 

Web Title: rahul gandhi in telangana says congress form govt will waive off 2 lakh rupees loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे