लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश चुनावः चुनावी दौरे पर राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां, किसानों के मुद्दे पर पीएम को ललकारा

By धीरज पाल | Updated: October 15, 2018 13:42 IST

Rahul Gandhi Address Rally in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा का पूजन किया और जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला।

Open in App

मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव की घोषणा के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। दो दिन के दौरे पर एमपी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में जनता को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों पर कर्जे को लेकर मोदी सरकरा पर हमला बोला। राहुल गांधी ने दतिया के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। पीएम मोदी ने किसानों का अपमान किया है। 

दतिया में के किसानों के कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के 15 अरबपतियों के साढ़े लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है। लेकिन किसानों के कर्ज माफ नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है वैसे ही किसानों का कर्जा माफ करे पीएम मोदी। 

मध्यप्रदेश दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा का पूजन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद दतिया की जनता को संबोधित किया। 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं मैं आज तक नरेन्द्र मोदी जी के ऑफिस में सिर्फ एक बार गया हूं। मैं मोदी जी से किसानों के बारे में बात करना चाहता था। मैंने उनसे कहा कि किसान अपने कर्जमाफी के लिए अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी किसानों पर एक बार बात करने के लिए तैयार नहीं हुए। 

नरेंद्रे मोदी पर हमला बोलते हुए  राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने  'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था। हमें यह नारा पसंद भी आया था लेकिन भाजपा के ने किसी सी से बलात्कार किया।  इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ने उन्हें बचाने की कोशिश की। साथ ही पीएम ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला। गांधी ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा नहीं बल्कि बेटी पढ़ाओं और बेटी को बीजेपी के MLA से बचाओं' का नारा होना चाहिए। 

 

रैली में राहुल ने क्या-क्या कहा- 

- जो पैसा मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया। वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी। - जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा- जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा। -  राहुल गांधी ने कहा कि HAL पर एक रुपया कर्जा नहीं है, उल्टा सरकार ने एचएएल से 3000 करोड़ रुपया लिया है। अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है, लोकसभा में मोदी जी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन अंबानी के बारे में राफेल के बारे में एक शब्द नहीं कहा। -रैली में राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने राफेल लड़ाकू हवाई जहाज का कांट्रैक्ट एचएएल को दिया था। नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर अपने मित्र अनिल अंबानी को दिया।

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार और मंगलवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं। वह ग्वालियर संभाग के दौरे पर रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दो अलग-अलग जगहों पर उनका रोड शो भी होगा।

अपने इस दौरे में राहुल गांधी शुरुआत मंदिर जाकर करेंगे। वह सोमवार को सबसे पहले दतिया में प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन करेंगे।  इसके बाद दतिया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से ही डबरा जाएंगे।

टॅग्स :राहुल गांधीमध्य प्रदेश चुनावविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत