लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े, शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस की हार को अपने सिर पर ले रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष

By विनीत कुमार | Updated: May 28, 2019 10:01 IST

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। इस बीच उन्हें मनाने का दौर भी जारी है लेकिन राहुल ने कुछ सीनियर नेताओं को साफ कर दिया है कि वे इस्तीफे की पेशकश से पीछे नहीं हटने वाले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के अनुसार राहुल गांधी इस्तीफा पर अड़े, सीनियर नेता अब भी मनाने में जुटेशशि थरूर ने कहा- अड़े होना राहुल गांधी की गंभीरता को दिखाता है, वे हार को सिर पर ले रहे हैं

राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने की खबर के बीच शशि थरूर ने कहा है कि इस तरह गंभीर होना दिखाता है कि वे हार को अपने सिर पर ले रहे हैं। शशि थरूर ने साथ ही कहा, 'गांधी परिवार के नेतृत्व में पार्टी ने कई बार बेहतर प्रदर्शन किया है। इसलिए सोनिया गांधी या राहुल गांधी के नेतृत्व में कोई चुनौती देने वाला नहीं है। 

बता दें राहुल को मनाने का दौर भी जारी है लेकिन राहुल ने कुछ सीनियर नेताओं को साफ कर दिया है कि वे इस्तीफे की पेशकश से पीछे नहीं हटने वाले हैं। दरअसल, राहुल ने पिछले हफ्ते कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन इस अस्वीकार कर दिया गया। साथ ही सूत्रों के अनुसार CWC उन्हें संगठन में कठोर बदलाव करने के लिए अपनी अनुमति दे चुकी है।

कांग्रेस की स्टेट यूनिट भी राहुल के पक्ष में

सूत्रों के अनुसार पार्टी के संविधान में भी कुछ बदलाव पर विचार हो रहा है ताकि संगठन को एक नया रूप दिया जाए। वहीं, पार्टी के राज्य इकाइयों से भी यह दबाव बन रहा है कि वे अपने पद पर बने रहें। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इसी कारण से स्टेट यूनिट के प्रमुख इस्तीफा देना शुरू कर दिया है।

तमाम अटकलों के बीच वायनाड जाएंगे राहुल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही केरल के वायनाड जाएंगे। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार उन्हें केरल में दो दिन रूकना है। राहुल वायनाड के वोटरों को धन्यवाद कहने के लिए जा रहे हैं। राहुल का ये वायनाड दौरा इस लिहाज से अहम है कि उन्हें अमेठी में अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है। अमेठी में राहुल गांधी को बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हराया।

कांग्रेस की मीडिया से अपील

कांग्रेस ने एक दिन पहले ही सोमवार को मीडिया से अपील की थी कि वह शनिवार को CWC बैठक को लेकर अटकलें न चलाए। हालांकि, मीडिया में कांग्रेस से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं और इसने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ाई है। बता दें कि CWC बैठक से जुड़ी कई बातें सूत्रों के हवाले से ही अभी सामने आई हैं। कहा यह भी गया कि बैठक में राहुल ने कुछ सीनियर नेताओं पर नाराजगी जताई और कहा कि बेटे-रिश्तेदारों को पार्टी से ज्यादा तरजीह दी गई और पूरी कोशिश उन्हें जीत दिलाने भर की रह गई।

कर्नाटक सरकार पर भी दिख रहा कांग्रेस की हार का असर

चुनावी हार का असर कर्नाटक में भी दिख रहा है जहां कांग्रेस जद(एस) के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के खराब चुनावी प्रदर्शन से पार्टी के कई विधायक नाखुश हैं। दो विधायकों के भाजपा नेताओं से मुलाकात की भी खबर है। राजस्थान में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद राज्य सरकार के कई मंत्रियों एवं विधायकों ने जवाबदेही तय करने और कार्रवाई की मांग की है। 

टॅग्स :राहुल गांधीशशि थरूरकांग्रेसलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट