कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थशास्त्र के लिए 2019 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को बधाई दी है। राहुल ने ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई देते हुए कि अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस के लिए 'NYAY' स्कीम को तैयार करने में मदद की थी जो 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से दिया गया सबसे बड़ा वादा था। राहुल गांधी ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि 'मोदिनॉमिक्स' देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहा है।
गौरतलब है कि इस साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (NYAY) स्कीम का वादा किया था। इसके तहत हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को सालाना 72000 रुपये देने की बात कही गई थी। इसके अनुसार वादा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आई तो इन गरीब परिवारों के लिए कम से कम 6000 रुपये आय सुनिश्चित किये जाएंगे। राहुल गांधी की ओर से किये गये इस वादे के बाद कांग्रेस पार्टी की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी।
गौरतलब है कि अभिजीत बनर्जी उन भारतीय और भारतीय मूल के लोगों में शामिल हो गए हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में दिया गया है। बनर्जी को 2019 का यह पुरस्कार उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार ‘वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिये देने की घोषणा हुई है।’
बनर्जी का जन्म मुंबई में हुआ है और वह अभी मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय प्रोफेसर हैं। बनर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की।