Lok Sabha Election 2024: "घोषणा पत्र पढ़ें, किसी को चांद पर भेजना..", राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला

By आकाश चौरसिया | Published: April 16, 2024 05:02 PM2024-04-16T17:02:05+5:302024-04-16T17:04:24+5:30

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने मल्लापुरम में पहुंचने के बाद आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा वो सुझाव देते हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ लें।

Rahul Gandhi attacked BJP policy said sending someone to the moon | Lok Sabha Election 2024: "घोषणा पत्र पढ़ें, किसी को चांद पर भेजना..", राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में किया रोड शोLok Sabha Election 2024: इसके साथ ही घोषणा पत्र पर भी बात कीLok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने भाजपा के घोषणा पत्र पर अपनी सफाई दी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने मल्लापुरम में पहुंचने के बाद आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा वो सुझाव देते हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ लें। साथ ही उन्होंने कहा, "हमारे पास रोजगार के लिए, किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, महिलाओं के लिए और युवाओं के लिए एक रणनीति है"।

राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी चीजों का उन्होंने वादा किया है, उसमें दो मुख्य बातें शामिल हैं। पहला कि भाजपा के लोग, एक तो ओलंपिक खेल को भारत लाना और दूसरा चांद पर किसी को भेजना। निश्चित रूप से, वे इसरो द्वारा बनाए गए रॉकेट का उपयोग करेंगे, जिसे कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थापित, समर्थित और विकसित किया गया था।''

वायनाड में दूसरे चरण की वोटिंग यानी 26 अप्रैल, 2024 को होनी है, इस फेज में कुल 13 राज्य शामिल हैं और करीब 89 सीटों पर मतदान होंगे। असम, बिहार, केरल, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा राज्य शामिल हैं। 

Web Title: Rahul Gandhi attacked BJP policy said sending someone to the moon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे