राहुल गांधी पहुंचे अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट, आपराधिक मानहानि मामले में है पेशी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: July 12, 2019 03:29 PM2019-07-12T15:29:15+5:302019-07-12T16:06:32+5:30

राहुल गांधी के खिलाफ अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक  (एडीसीबी) और इसके चेयरमैन ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एडीसीबी पर 745 करोड़ रुपये कालेधन को सफेद कराने का आरोप लगाया था।

Rahul Gandhi arrives at Ahmedabad Metropolitan Court, in connection with criminal defamation suit | राहुल गांधी पहुंचे अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट, आपराधिक मानहानि मामले में है पेशी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पहुंचे अहमदाबाद।

Highlightsअहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन अदालत में राहुल गांधी की पेशी आपराधिक मानहानि के मामले की सुनवाई को लेकर राहुल गांधी पहुंचे अहमदाबाद

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के एक मामले को लेकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। शहर की मेट्रोपॉलिटन अदालत में उनकी पेशी है। राहुल गांधी के खिलाफ अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक  (एडीसीबी) और इसके चेयरमैन ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एडीसीबी पर 745 करोड़ रुपये कालेधन को सफेद कराने का आरोप लगाया था।

बता दें कि बीती 27 मई को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन राहुल गांधी ने कोर्ट से कुछ और समय दिए जाने की गुहार लगाई थी। तब कोर्ट ने सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख मुकर्रर कर दी थी।

राहुल गांधी हफ्तेभर के भीतर तीसरी दफा अदालत का चेहरा देख रहे हैं। इससे पहले उन्हें दो और अलग-अलग मानहानि के मामलों में कोर्ट में पेश होना पड़ा। 6 जुलाई को पटना सिविल कोर्ट ने राहुल गांधी को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके जमानत दी थी। कोर्ट ने उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले में जमानत दी थी। 


वहीं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) एक कार्यकर्ता द्वारा मुंबई में दायर किए गए मानहानि के मामले में राहुल गांधी को जमानत मिली। आरएसएस कार्यकर्ता धृतिमान जोशी ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले को लेकर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। राहुल गांधी ने मामले के दक्षिण-पंथी संगठन से जुड़े होने का आरोप लगाया था। इस मामले में मुंबई की एक अदालत ने राहुल गांधी को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। 

Web Title: Rahul Gandhi arrives at Ahmedabad Metropolitan Court, in connection with criminal defamation suit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे