राफेल विवाद पर विपक्ष फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका में अपील- मौखिक हो सुनवाई

By पल्लवी कुमारी | Published: January 2, 2019 12:06 PM2019-01-02T12:06:40+5:302019-01-02T12:06:40+5:30

पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने राफेल मामले में 14 दिसंबर के फैसले पर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की।

Rafale case: Yashwant Sinha, Arun Shourie Prashant Bhushan to move Supreme Court | राफेल विवाद पर विपक्ष फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका में अपील- मौखिक हो सुनवाई

राफेल विवाद पर विपक्ष फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका में अपील- मौखिक हो सुनवाई

राफेल विवाद में सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में इस केस को लेकर याचिका डाली है। पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने वकील प्रशांत भूषण के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट से राफेल केस पर अपने फैसले की समीक्षा करने का दोबार अनुरोध किया है। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने राफेल मामले में 14 दिसंबर के फैसले पर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। पुनर्विचार याचिका में आरोप लगाया गया है कि राफेल मामले पर फैसला केन्द्र की ओर से बिना हस्ताक्षर के उच्चतम न्यायालय को सौंपे गए नोट में किए गए ‘‘स्पष्ट तौर पर गलत दावों’’ पर आधारित है।


याचिकाकर्ताओं ने पुनर्विचार अर्जी के लिए ओपेन कोर्ट में मौखिक सुनवाई करने का अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया है, 'राफेल पर हाल के फैसले में कई त्रुटियां हैं। यह फैसला सरकार द्वारा किए गए गलत दावों पर आधारित है, जो सरकार ने बिना हस्ताक्षर के सीलबंद लिफाफे में दिया था और इस तरह से स्वाभाविक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है।'

Web Title: Rafale case: Yashwant Sinha, Arun Shourie Prashant Bhushan to move Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे