Raaj Kumar Anand On Saurabh Bhardwaj: 'मैं दलितों का अपमान नहीं सहूंगा', 'आप', पर बरसे पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद

By धीरज मिश्रा | Published: April 11, 2024 01:41 PM2024-04-11T13:41:37+5:302024-04-11T13:43:15+5:30

Raaj Kumar Anand On Saurabh Bhardwaj: दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके राजकुमार आनंद ने दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ईडी के डर से मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।

Raaj Kumar Anand On Saurabh Bhardwaj I will not tolerate the insult of Dalits | Raaj Kumar Anand On Saurabh Bhardwaj: 'मैं दलितों का अपमान नहीं सहूंगा', 'आप', पर बरसे पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद

Photo credit twitter

Highlightsराजकुमार आनंद ने कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ईडी के डर से मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया हैदलितों के दम पर आज दिल्ली और पंजाब में सरकार बनी हैसौरभ भारद्वाज ने दलितों का अपमान किया

Raaj Kumar Anand On Saurabh Bhardwaj: दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके राजकुमार आनंद ने दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ईडी के डर से मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। मेरे आवास पर ईडी की छापेमारी केवल शराब के पैसे का पता लगाने के लिए थी। ईडी ने अपने बयान में कहा था कि इस मामले में एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं झूठ की इस राजनीति पर विश्वास करता रहता तो आज भी वहीं होता जहां कल तक था।

उन्होंने कहा कि कल सौरभ भारद्वाज ने कहा, दलित, गरीब, कमजोर। क्या सभी दलित कमजोर और गरीब हैं। मैं दलितों का अपमान नहीं सहूंगा। उन्होंने कहा कि दलितों के दम पर आज दिल्ली और पंजाब में सरकार बनी है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि राजकुमार आनंद ने पार्टी और मंत्री पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाई।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से प्रेरित होकर आया था। क्योंकि, उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलनी है। लेकिन.राजनीति तो नहीं बदली राजनेता बदल गए। राजकुमार के इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी में जैसे मानों हडकंप मच गया। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर राजकुमार को डरा हुआ बताया। 

सौरभ भारद्वार ने कहा था कि सबको पता है कि राजकुमार आनंद के घर पर ईडी का छापा पड़ा था। वे दबाव में थे और डरे हुए थे। हमेशा कहते थे कि जैसे ही एक्टिव होता हूं, इनका फोन आ जाता है। वो ज़्यादा दबाव में आ गये। हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है। उन्हें एक स्क्रिप्ट दी गई थी और उनके पास इसे पढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते थे कि बीजेपी की ईडी का मक़सद जांच नहीं है बल्कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी को तोड़ना और दिल्ली और पंजाब की सरकार को गिराना है।

Web Title: Raaj Kumar Anand On Saurabh Bhardwaj I will not tolerate the insult of Dalits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे