देश में ‘आर वैल्यू’ एक से कम हुआ: अध्ययन

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:31 PM2021-08-18T18:31:18+5:302021-08-18T18:31:18+5:30

'R value' in the country is less than one: Study | देश में ‘आर वैल्यू’ एक से कम हुआ: अध्ययन

देश में ‘आर वैल्यू’ एक से कम हुआ: अध्ययन

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की रफ्तार का संकेत देने वाला ‘आर-वैल्यू’ अगस्त के पहले सप्ताह में एक से अधिक होने के बाद लगातार कम हो रहा है। यह जानकारी मैथेमैटिकल साइंसेस, चेन्नई के अनुसंधानकर्ताओं ने दी। अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले एस. सिन्हा ने अपने आंकड़ों का उल्लेख करते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत का ‘आर’ कम होकर करीब 0.9 हो गया है।’’ यदि ‘आर’ एक से कम है तो इसका मतलब है कि नये संक्रमित लोगों की संख्या पूर्ववर्ती अवधि में संक्रमित लोगों की संख्या से कम है और रोग के मामलों में कमी आ रही है।केरल का ‘आर-वैल्यू’ अब सात महीने के अंतराल के बाद 1 से नीचे है, जो राज्य में संक्रमण के स्तर को नीचे लाने के लिए संघर्ष कर रहे अधिकारियों के लिए राहत का संकेत है। केरल में देश में सबसे अधिक उपचाराधीन मामले हैं।सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पूर्वोत्तर के राज्य अंतत: दूसरी लहर से बाहर आ गए हैं। अनुसंधानकर्ताओं द्वारा की गई गणना के अनुसार 14-16 अगस्त के बीच का ‘आर-वैल्यू’ अब 0.89 है।आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र के लिए ‘आर-वैल्यू’ 0.89 है जो अधिक मामलों वाला एक अन्य राज्य है।सिन्हा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का ‘आर वैल्यू’ 1 से ऊपर बना हुआ है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में इसमें कमी आयी है। वहीं तमिलनाडु और उत्तराखंड का ‘आर वैल्यू’ अभी भी 1 के बहुत करीब है। प्रमुख शहरों में, मुंबई का आर-वैल्यू सबसे कम था (अगस्त 10-13 तक 0.70), इसके बाद दिल्ली (31 जुलाई से 4 अगस्त तक 0.85), बेंगलुरु (15-17 अगस्त तक 0.94), चेन्नई (15-17 अगस्त तक 0.97) का स्थान है। हालांकि, ‘आर वैल्यू’ कोलकाता के लिए (11-15 अगस्त तक 1.08), पुणे (10-14 अगस्त तक 1.05) है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'R value' in the country is less than one: Study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे