"कठपुतली सीएम दिल्ली वाले बॉस का ड्राइवर बनने में व्यस्त है", सुखबीर बादल का भगवंत मान पर सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 10, 2023 01:43 PM2023-11-10T13:43:55+5:302023-11-10T13:50:00+5:30

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि वो कानून-व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है।

"Puppet CM is busy becoming the driver of Delhi boss", Sukhbir Badal's direct attack on Bhagwant Mann | "कठपुतली सीएम दिल्ली वाले बॉस का ड्राइवर बनने में व्यस्त है", सुखबीर बादल का भगवंत मान पर सीधा हमला

फाइल फोटो

Highlightsसुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पर लगाया गंभीर आरोपपूर्व सीएम बादल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार कानून-व्यवस्था में पूरी तरह से फेल हैउन्होंने कहा कि ''कठपुतली'' सीएम दिल्ली वाले बॉस के ड्राइवर की भूमिका निभाने में व्यस्त हैं

बठिंडा: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि वो कानून-व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुखबीर बादल ने बठिंडा में हुए आपराधिक घटना के एक सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए आप सरकार पर तीखा हमला बोला है। सीसीटीवी में दिखाया गया है कि एक अपराधी कथित तौर पर एक महिला की चेन छीनने की कोशिश करता है और उसके लिए महिला की गर्दन पकड़ लेता है।

सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिये एक पोस्ट में सुखबीर बादल ने कहा, "भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के तहत पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हत्याएं, मादक पदार्थों की तस्करी, जमीन पर कब्जा, अवैध खनन और छीनने की ऐसी घटनाएं रोजमर्रा की बात बन गई हैं।"

इसके साथ ही अकाली नेता बादल ने सीएम मान को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का 'कठपुतली' करार दिया है। उन्होंने एक्स के पोस्ट कहा, ''स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की मांग है लेकिन ''कठपुतली'' सीएम अपने दिल्ली बॉस अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर की भूमिका निभाने में व्यस्त हैं।"

दिलचस्प बात यह है कि केवल अकाली दल नहीं कांग्रेस की ओर से भी आप सरकार को घेरा गया है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी राज्य की कानून व्यवस्था में कथित गिरावट को लेकर भगवंत मान पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता सिद्धू ने भी कथित चेन-स्नैचिंग वाले सीसीटीवी फुटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, "चेन स्नैचिंग, जबरन वसूली, भयानक हत्याएं पंजाब में दैनिक दिनचर्या हैं! गृह मंत्री और मुख्यमंत्री गहरी नींद में हैं। यह शुतुरमुर्ग मानसिकता पंजाब के लोकतंत्र के लिए कयामत का दिन साबित होगी। जागिए, सीएम साहब। यह बठिंडा में हो रहा है।''

मालूम हो कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बाद अकाली नेता सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार से पंजाब में भी 'आबकारी घोटाले' की भी जांच की मांग की है।

इस मामले में सुखबीर बादल ने कहा था कि दो नवंबर को दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका खारिज होने और दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तलब करने के बाद अब पंजाब में एक्साइज घोटाले की भी गहन जांच होनी चाहिए।

पूर्व सीएम बादल ने पंजाब एक्साइज के कथित घोटाले में मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है।

Web Title: "Puppet CM is busy becoming the driver of Delhi boss", Sukhbir Badal's direct attack on Bhagwant Mann

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे