लाइव न्यूज़ :

इस एसपी के फिटनेस और लुक की दीवानी हुई लड़की, पंजाब से भागकर पहुंची उज्जैन और किया ये काम

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 21, 2018 11:40 IST

महिला प्रशंसक काउंसलरों के समझाने के बाद इतनी क्रोधित हुई की उसने सेंटर में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही खुद का लेपटॉप भी पानी में डालकर उसे भी छति पहुंचाई।

Open in App

मुकेश मिश्रा

उज्जैन, 20 जून: बाडी बिल्डर उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर की असंतुलित महिला प्रशंसक ने यहां के वन स्टाप सेंटर को तीन दिन रहने के दौरान आधे पचास हजार से अधिक की क्षति पहुंचाई हैं। संबंधित महिला प्रशंसक पंजाब के होशियारपुर की निवासी है और परित्यक्ता है। उसे परिजनों अपने साथ ले गए हैं। महिला प्रशंसक काउंसलरों के समझाने के बाद इतनी क्रोधित हुई की उसने सेंटर में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही खुद का लेपटाप भी पानी में डालकर उसे भी छति पहुंचाई।

फिल्म के हीरो की तरह दिखने वाले हैंडसम 34 वर्षीय आईपीएस सचिन अतुलकर के देश भर में प्रशंसक बन गए हैं। भारतीय पुलिस सेवा के मध्यप्रदेश काडर के इस पुलिस अधिकारी की आकर्षक पर्सनालिटी को सोशल मीडिया पर देखकर पंजाब के होशियारपुर की एक 27 वर्षीय परित्यक्ता महिला दीवानी हो गई और फिल्मी अंदाज में उनसे मिलने उज्जैन पहुँच गई। महिला शुक्रवार को उज्जैन में IPS अधिकारी सचिन अतुलकर से मिलने पहुंची। यहां उसे महिला थाना पुलिस ने उसी दिन दो आरक्षकों के साथ वापसी के लिए रवाना किया लेकिन महिला ने नागदा पहुंचकर दोनों आरक्षकों को आत्महत्या की धमकी दे दी जिसके बाद आरक्षक उसे वापस ले आए। महिला थाना टीआई रेखा वर्मा ने उसे महिला सशक्तिकरण अधिकारी से चर्चा कर वनस्टाप सेंटर भेजा जहां महिला ने जमकर हंगामा किया।

 

पांच दिन से युवती को माधव नगर अस्पताल के प्रथम मंजिल पर बने महिला बाल विकास के वन स्टाप सेंटर पर रखा गया। जहां युवती ने एसपी से मिलने की चाह में सेंटर पर जमकर हंगामा भी मचाया और कई चीजे तोड़ दी। जिसके बाद युवती के परिजनों को उज्जैन बुलाया और युवती की काउंसलिंग दी गयी। पूर्व में भी वह शादी के प्रपोजल के साथ एसपी से मिल चुकी है, लेकिन बात नहीं बनने पर एक बार फिर शुक्रवार को उज्जैन पहुंच गई। महिला यू-ट्यूब और फेसबुक पर एसपी की फॉलोअर रही है। महिला को मनाने के लिए उसके तीन भाई व भाभियां मंगलवार रात को शहर पहुंचे। बुधवार को वे दोपहर में महिला को लेकर चले गए। महिला का करीब तीन साल पहले तलाक हो गया है। उसका पूर्व पति विदेश में काम करता है और वह उसे विदेश ले जाना चाहता था पर महिला को उसके ले जाने पर शंका थी।

हर बार एक नई कहानी

महिला ने पिछले पांच दिनों में कई कहानी काउंसलरों को सुनाई जिसमें हर बार एक नई कहानी सामने आती रही। महिला के अनुसार उसके माता–पिता नहीं होने पर बचपन से उसे मौसा- मौसी ने पाला। उसके मौसेरे तीन भाईयों की शादी होने पर भाभीयां उसके साथ अच्छा आचरण नही करती है। इसी के चलते वह अलग रहने लगी और जाब करती थी। उसके 8 लाख रूपए भी परिवारजनों ने रख लिए।

एसपी से मिलने की जिद में मचाई तोड़फोड़ 

फ़िल्मी अंदाज में अपने घर  से भागी पंजाब की युवती तीन दिन पहले उज्जैन आई थी | उज्जैन एसपी  सचिन अतुलकर अपने हेंडसम लुक और बॉडी के कारण पहले ही चर्चित है | एसपी  सचिन की पर्सनाल्टी के बारे में ख्यात लेखिका और समीक्षक  भी लिख चुकी है |  दरअसल, यूट्यूब से एसपी उज्जैन के बारे में जानकारी निकालकर घर से भागी युवती को पकड़कर समझाया गया था |  लेकिन उसने  एसपी से मिलने की जिद लगा राखी थी जिसके बाद पंजाब से मौसी और फूफा युवती को लेने के लिए पहुंचे। उन्हें देखकर युवती ने वन स्टाप सेंटर में तोड़फोड़ कर दी और बाथरूम में जाकर छिप गई। पुलिस और महिला बाल विकास के अधिकारियों ने उसे समझाया तब वह बाहर आई | लेकिन परिजनों के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। युवती एक ही जिद पर अड़ी है कि उसे एसपी सचिन अतुलकर से मिलना है। इधर एसपी भी मामले की गंभीरता देखते हुए मिलने नहीं गए है| महिला थाना टीआई रेखा वर्मा ने युवती को काफी समझाया पर वह नहीं मानी। सेंटर प्रभारी शर्मा ने बताया युवती कुछ समझने को तैयार नहीं है, वह घर वापस नहीं जाना चाहती|  महिला थाना टीआई रेखा वर्मा ने बताया युवती  की मनोस्थिति समझ पाना मुश्किल है। वह परिजनों को देख भड़क गई, कहने लगी मैं इसे नहीं पहचानती, सामने से ले जाओ।  युवती वन स्टाप सेंटर में रविवार-सोमवार की रात जमकर हंगामा किया और एलसीडी, कूलर, टेबल का कांच और, दरवाजे, खिड़की के कांच फोड़ दिए। वहीं महिला थाने में कभी पिज्जा तो कभी मटर पनीर के साथ नई नई डिश की मांग भी की।

बाडी बिल्डर सचिन 22वर्ष में आईपीएस बने

सचिन अतुलकर ने महज़ 22 साल की उम्र में एक IPS ऑफिसर बन गए थे। अतुलकर सबसे कम उम्र के IPS ऑफिसर बनने के बाद अपने लुक्स और फिटनेस की वजह से पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के लिए एक आइकॉन के रुप में जाने जाते हैं। वर्तमान में उज्जैन के एसपी पद पर पदस्थ सचिन इससे पहले जिला सागर में एसपी पद पर पदस्थ थे। वे 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। क्रिकेट के अलावा अतुलकर ने घुढ़सवारी में भी हाथ अजमाया और 2010 में घुढ़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में उनको गोल्ड मेडल से नवाजा गया। उनके पिता फॉरेस्ट में थे और भाई सेना में हैं। 

 

टॅग्स :वायरल कंटेंटमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट