पंजाब कोविड-19 जांच की संख्या को बढ़ाकर प्रति दिन 60,000 करेगा

By भाषा | Updated: August 14, 2021 16:42 IST2021-08-14T16:42:31+5:302021-08-14T16:42:31+5:30

Punjab to increase the number of Kovid-19 tests to 60,000 per day | पंजाब कोविड-19 जांच की संख्या को बढ़ाकर प्रति दिन 60,000 करेगा

पंजाब कोविड-19 जांच की संख्या को बढ़ाकर प्रति दिन 60,000 करेगा

चंडीगढ़, 14 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कोविड-19 जांच की संख्या को दैनिक स्तर पर कम से कम 60,000 नमूनों तक बढ़ाने के आदेश दिए।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमण के प्रसार की मौजूदा गति के हिसाब से मामले 64 दिन में दोगुने हो जाएंगे।

फिलहाल, राज्य में रोजाना 45,000 से 49,000 नमूनों की जांच होती है। संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर राज्य की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को सरकारी और निजी अस्पतालों में रोगियों, प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों, सरकारी कार्यालयों, उद्योगों और श्रमिक कालोनियों में जांच को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इसके आधार पर जिलों को लघु संक्रमण क्षेत्रों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने लुधियाना और फरीदकोट में बच्चों के कोविड वार्ड और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।

इसी बीच मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से टीके की अतिरिक्त आपूर्ति के पूर्ण इस्तेमाल को लेकर तैयारी रखने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें टीके की अतिरिक्त आपूर्ति के लिए व्यक्तिगत तौर पर आश्वासन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab to increase the number of Kovid-19 tests to 60,000 per day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे