225 किलोमीटर साइकिल चलाकर किसान आंदोलन में शामिल हुआ टीचर, कहा- यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं बल्कि...
By अमित कुमार | Updated: December 29, 2020 11:52 IST2020-12-29T11:23:37+5:302020-12-29T11:52:47+5:30
किसान और सरकार के बीच एक बार फिर से 30 दिसंबर को बातचीत होने वाली है। ऐसे में उम्मीज जताई जा रही है कि सरकार किसानों के हित में फैसला लेगी।

225 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचा यह टीचर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
पिछले एक महीने कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नए कृषि कानूनों पर केंद्र के साथ गतिरोध के बीच भीषण ठंड में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान कंपकंपाती ठंड में सड़क पर खुले में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि सरकार को किसानों के आंदोलन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए...वार्ता होनी चाहिए।
किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। पंजाब के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक मनोज कुमार किसान आंदोलन के समर्थन में साइकिल से 225 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने बताया,"हम सब को इकट्ठा होना पड़ेगा, यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं यह एक लोकहित आंदोलन बन चुका है।"
मनोज कुमार ने कहा, "किसान पिछले तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे दो महीने से पंजाब में और पिछले एक महीने से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं किसानों का समर्थन करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए 225 किलोमीटर साइकिल चलाकर पंजाब के संगरूर से यहां पहुंचा हूं। अगर यह लागू किया गया कानून तो हमारे लिए "विनाशकारी" होगा।"
पंजाब के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक मनोज कुमार किसान आंदोलन के समर्थन में साइकिल से 225 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2020
उन्होंने बताया,"हम सब को इकट्ठा होना पड़ेगा, यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं यह एक लोकहित आंदोलन बन चुका है।" #farmersrprotestpic.twitter.com/HISgYCVYFB