पंजाबः अमरिंदर सिंह के घर के बाहर अकाली दल का प्रदर्शन, सुखबीर बादल हिरासत में, कोरोना नियमों की जमकर हुई अनदेखी

By अभिषेक पारीक | Published: June 15, 2021 03:12 PM2021-06-15T15:12:22+5:302021-06-15T15:23:36+5:30

कोरोना वैक्सीन की खरीद में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

Punjab sukhbir badal detained amid huge protest outside cm amarinder singh house | पंजाबः अमरिंदर सिंह के घर के बाहर अकाली दल का प्रदर्शन, सुखबीर बादल हिरासत में, कोरोना नियमों की जमकर हुई अनदेखी

अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

Highlightsअकाली दल ने कोरोना वैक्सीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है। अकाली कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में लिया गया।

कोरोना वैक्सीन की खरीद में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह बालू को पद से हटाने की मांग की। इसकी अगुवाई कर रहे सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया गया है। प्रदर्शन में अकाली दल के साथ हाल ही में गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख जसबीर सिंह गांधी ने भी भाग लिया। 

पंजाब में अगले साल होने वाले चुनावों को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउसके बाहर बड़ी संख्या में अकाली दल और बसपा कार्यकर्ता जुटे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। 

वैक्सीन को लेकर मचा घमासान

कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप लगाया गया था। जिसमें सामने आया था कि राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन दे दी थी। पंजाब में सरकारी कोटे से कोवैक्सीन को खरीदकर अधिक कीमत में निजी अस्पतालों को बेचा जा रहा था। पंजाब सरकार ने कोवैक्सीन की प्रति खुराक को 400 रुपए में खरीदा था और उसे 1,060 रुपए प्रति खुराक के हिसाब से निजी अस्पतालों को बेचा था। विपक्ष के हमले के बाद सरकार ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन देने का आदेश वापस ले लिया गया। 

पंजाब में 2022 में होने हैं विधानसभा चुनाव

पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है। कभी भाजपा के साथ रहे अकाली दल ने इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। पिछला चुनाव अकाली दल ने भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था। हालांकि चुनाव में दोनों पार्टियों को हार का मुंह देखना पड़ा था और कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज हुई थी। 

Web Title: Punjab sukhbir badal detained amid huge protest outside cm amarinder singh house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे