Punjab Ki Khabar: लुधियाना में लॉकडाउन के बीच खाने-पीने की दुकानें खोलने की इजाजत

By मनाली रस्तोगी | Published: May 9, 2020 05:13 PM2020-05-09T17:13:57+5:302020-05-09T17:13:57+5:30

पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के बीच राज्य में रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानें खोलने की इजाजत दी थी, जिसके बाद लुधियाना में रेस्टोरेंट और खाने-पीने के सामान की दूसरी दुकानें खुल गई हैं।

Punjab: Restaurants and other food and beverage shops have opened in Ludhiana amid lockdown | Punjab Ki Khabar: लुधियाना में लॉकडाउन के बीच खाने-पीने की दुकानें खोलने की इजाजत

दुकानें सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खुल सकती हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsलॉकडाउन के बीच लुधियाना में रेस्टोरेंट और खाने-पीने के सामान की दूसरी दुकानें खुल गई हैं।जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक यहां खाने-पीने की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खुल सकती हैं।

लुधियाना: जहां एक ओर कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश लॉकडाउन है तो वहीं पंजाब के लुधियाना में इस दौरान रेस्टोरेंट और खाने-पीने के सामान की दूसरी दुकानें खुल गई हैं। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक यहां खाने-पीने की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खुल सकती हैं।

मालूम हो कि लॉकडाउन की वजह से अधिकांश आर्थिक गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में आर्थिक रूप से जनता को राहत देते हुए दुकानों को खोलने की इजाजत कुछ दिनों पहले दी थी। शहरी इलाकों में एकल दुकानों, रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में चलने वाली दुकानों को खोलने की इजाजत पंजाब सरकार ने दी थी। 

इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी इलाकों में सिर्फ वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को खोलने की इजाजत दी। ऐसे में इन दुकानों में सरकार ने स्टाफ को 50 फीसदी तक सीमित करने का आदेश दिया था। साथ ही, ये भी आदेश दिए थे कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में सभी दुकानें साथ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही  खुलेंगी और सभी दुकानों पर ऑड-इवन का सिस्टम लागू होगा। वहीं, कोई भी दुकान रविवार को नहीं खुलेंगी।

बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 59,662 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से जहां 1,981 लोगों की मृत्यु हो गई है तो वहीं 17,847 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Web Title: Punjab: Restaurants and other food and beverage shops have opened in Ludhiana amid lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे