पंजाब: पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों को राजमार्ग से हटाया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:59 IST2021-12-04T20:59:01+5:302021-12-04T20:59:01+5:30

Punjab: Police removes protesting health workers from highway | पंजाब: पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों को राजमार्ग से हटाया

पंजाब: पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों को राजमार्ग से हटाया

चंडीगढ़, चार दिसंबर पंजाब पुलिस ने शनिवार को पटियाला में एक राजमार्ग पर प्रदर्शन कर रहे कोविड ड्यूटी में तैनात संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को हटाकर रास्ता खुलवाया। प्रदर्शनकारी खुद को स्थायी किए जाने की मांग कर रहे थे।

शिरोमणि अकाली दल ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि अपने अधिकारों की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के साथ ''बर्बर'' व्यवहार किया गया।

प्रदर्शनकारी शुक्रवार से पटियाला में सरकारी राजेंद्र अस्पताल के पास राजमार्ग पर धरना दे रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया और उनके द्वारा अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया गया।

हालांकि, शिअद ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं।

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को हल नहीं कर सकते तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Police removes protesting health workers from highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे