देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी को कुछ लोग अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को तोड़ने वाले लापरवाह लोग रोज पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने में पंजाब पुलिस शुरू से ही आगे रही है। बीते दिनों कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए थे, जिसमें पुलिस लोगों को अलग-अलग तरह की सजा देते दिख रही है। इस क्रम में ताजा मामला अमृतसर से प्रकाश में आया है।
यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को उठक-बैठक लगानी पड़ी। कुछ लोगों को हाथ ऊपर कर काफी देर तक धूप में खड़ा रहना पड़ा। इस वाकये की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। पंजाब में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 375 पर पहुंच गई। कल बुधवार को जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 104 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
पंजाब में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, कुछ छूट की घोषणा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई के बाद दो हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि निषिद्ध क्षेत्र व रेड जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इसमें कुछ छूट देने का भी ऐलान किया है । मुख्यमंत्री ने पंजाब की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि निषिद्ध क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये संपूर्ण एवं सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा । राज्य में जारी लॉकडाउन को खत्म करने की रणनीति पर गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट और समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से प्राप्त सूचना के आधार पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को कुछ और समय तक जारी रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा । सिंह ने कहा कि इस दौरान गुरूवार से हर रोज सुबह सात बजे से 11 बजे तक कुछ सीमित छूट दी जायेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि विशिष्ट क्षेत्रों में कुछ दुकानों को हर सुबह चार घंटे तक खोलने की अनुमति दी जायेगी जिनमें केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित होंगे । उन्होंने बताया कि जिलों के उपायुक्तों को दुकानें खोले जाने को लेकर उपाय करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी और उसके बाद अगर महामारी नियंत्रित रहती है तो कुछ और छूट की घोषणा की जायेगी ।