लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ गया भारी, बीच सड़क लगाई उठक-बैठक, एक-दो नहीं मिली कई सजा

By गुणातीत ओझा | Updated: April 30, 2020 12:41 IST

देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी को कुछ लोग अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को तोड़ने वाले लापरवाह लोग रोज पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को उठक-बैठक लगानी पड़ी। कुछ लोगों को हाथ ऊपर कर काफी देर तक धूप में खड़ा रहना पड़ा।राज्य में बुधवार को संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 375 पर पहुंच गई।

देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी को कुछ लोग अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को तोड़ने वाले लापरवाह लोग रोज पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने में पंजाब पुलिस शुरू से ही आगे रही है। बीते दिनों कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए थे, जिसमें पुलिस लोगों को अलग-अलग तरह की सजा देते दिख रही है। इस क्रम में ताजा मामला अमृतसर से प्रकाश में आया है।

यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को उठक-बैठक लगानी पड़ी। कुछ लोगों को हाथ ऊपर कर काफी देर तक धूप में खड़ा रहना पड़ा। इस वाकये की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। पंजाब में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 375 पर पहुंच गई। कल बुधवार को जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 104 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

पंजाब में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, कुछ छूट की घोषणा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई के बाद दो हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि निषिद्ध क्षेत्र व रेड जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इसमें कुछ छूट देने का भी ऐलान किया है । मुख्यमंत्री ने पंजाब की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि निषिद्ध क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये संपूर्ण एवं सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा । राज्य में जारी लॉकडाउन को खत्म करने की रणनीति पर गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट और समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से प्राप्त सूचना के आधार पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को कुछ और समय तक जारी रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा ।​ सिंह ने कहा कि इस दौरान गुरूवार से हर रोज सुबह सात बजे से 11 बजे तक कुछ सीमित छूट दी जायेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि विशिष्ट क्षेत्रों में कुछ दुकानों को हर सुबह चार घंटे तक खोलने की अनुमति दी जायेगी जिनमें केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित होंगे । उन्होंने बताया कि जिलों के उपायुक्तों को दुकानें खोले जाने को लेकर उपाय करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी और उसके बाद अगर महामारी नियंत्रित रहती है तो कुछ और छूट की घोषणा की जायेगी ।

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनपंजाब में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित