काम की खबर: PNB में है आपका खाता तो फटाफट कर ले यह काम, नहीं तो 31 मार्च के बाद नहीं कर पाएंगे पैसों का लेन-देन

By अमित कुमार | Published: January 23, 2021 07:13 PM2021-01-23T19:13:03+5:302021-01-23T19:16:05+5:30

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बैंक ने अपने पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड को बदलने का फैसला किया है।

Punjab National Bank Important Announcement regarding cheques and IFSC MICR code | काम की खबर: PNB में है आपका खाता तो फटाफट कर ले यह काम, नहीं तो 31 मार्च के बाद नहीं कर पाएंगे पैसों का लेन-देन

(फाइल फोटो)

Highlightsऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का आईएफएससी कोड को लिंक करना पड़ता है।31 मार्च के बाद बैंक के किसी भी ब्रांच में पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।ऐसे में अगर कोई पुराने कोड का इस्तेमाल करेगा तो पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे।

क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB-Punjab National Bank) के ग्राहक हैं? क्या आप भी अपने डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं। अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है क्योंकि बैंक अब कुछ ऐसा करने वाली है, जिससे आपको पैसे लेन-देन करने में समस्याएं आ सकती है। दरअसल, बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पुराने IFSC/MICR कोड को बदल दिया है। 

इसके तहत अब 31 मार्च 2021 के बाद ये कोड काम नहीं करेंगे। ऐसे में अगर कोई ग्राहक पुराने IFSC यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड का इस्तेमाल करता है तो उसके पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे। IFSC कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के दौरान किया जाता है। बिना IFSC कोड के तहत ऑनलाइन पेमेंट नहीं की जा सकती है। आईएफएससी कोड की जानकारी बैंक के ब्रांच से प्राप्त की जा सकती है। 

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड को बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। आप नए आईएफएससी और एमआईसीआर कोड की जानकारी ब्रांच से ले सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी ग्राहकों को इसकी जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा आईएफएससी कोड को आप वेबसाइट, बैंक अकाउंट और चेक बुक के जरिए पता कर सकते हैं। 

Web Title: Punjab National Bank Important Announcement regarding cheques and IFSC MICR code

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे