Punjab-Himachal By Election 2019 Results: पंजाब उपचुनाव: कैप्टन अमरिंदर का जादू बरकरार, कांग्रेस 3 और SAD 1 सीट पर जीती

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2019 06:58 AM2019-10-24T06:58:48+5:302019-10-24T20:55:10+5:30

Punjab-Himachal By Election 2019 Result Live Update: प्रकाश इस वर्ष होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 77 विधायक हैं जबकि शिअद के 13 और आम आदमी पार्टी के 19 विधायक हैं। बीजेपी और लोक इंसाफ पार्टी के दो-दो विधायक हैं।

Punjab Himachal By election 2019 Result Live Update, taza Samachar, highlights, seat wise results in hindi | Punjab-Himachal By Election 2019 Results: पंजाब उपचुनाव: कैप्टन अमरिंदर का जादू बरकरार, कांग्रेस 3 और SAD 1 सीट पर जीती

प्रकाश इस वर्ष होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए जिसके बाद यह सीट खाली हो गई।

Highlightsपंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज (24 अक्टूबर) को की जा रही है।हिमाचल प्रदेश की दो विधान सीटों धर्मशाला और पच्छाद के लिए मतगणना जारी है।

पंजाब की चार विधानसभा फगवाड़ा (आरक्षित), जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां सीटों के उपचुनाव के तहत गुरुवार (24 अक्टूबर) मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश की दो सीटों धर्मशाला और पच्छाद के लिए वोटो की गिनती शुरू हुई। इन सभी सीटों के लिए सोमवार (21 अक्टूबर) को वोट डाले गए गए थे। पंजाब में कुल 66.50 फीसदी मतदान हुआ। यहां की आरक्षित सीट फगवाड़ा पर 55.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सचिव संदीप सिंह संधू दाखा से मैदान में उतारा है, जबकि युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमिंदर आंवला को जलालाबाद से चुनावी मैदान में उतारा। कांग्रेस ने पंजाब में इंदु बाला को मुकेरियां से और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी बलविंदर सिंह धालीवाल को फगवाड़ा (सु) से उतारा।

 यहां जानें नतीजों से जुड़ी हर अपडेट्स...

-पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का जादू जनता में बरकार रहा और कांग्रेस ने चार में से तीन सीटों पर विजयी पताका फहराई। शिरोमणि अकाली दल के खाते में महज एक सीट आई।

-हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद दोनों सीटें बीजेपी की खाते में गईं।

- हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने एक सीट जीत ली है और एक पर मतगणना जारी है, जिस पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, पंजाब की चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस की बढ़त है। एक सीट पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की बढ़त है।

- हिमाचल की धर्मशाला और पच्छाद सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। धर्मशाला में भाजपा के विशाल नैहरिया और पच्छाद में बीजेपी उम्मीदवार रीना कश्यप मतों से आगे हैं।

-भरतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

- भरतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी कांग्रेस और बीजेपी ने 1-1 सीट पर बढ़त बनाई हुई है।

पंजाब की चार विधानसभा सीटों फगवाड़ा (आरक्षित), जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां पर मतगणना जारी है।

बता दें कि दाखा विधानसभा उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व विधायक मनप्रीत सिंह अयाली को उम्मीदवार बनाया  था। बता दें कि पंजाब में बीजेपी और आकली दल एक साथ चुनाव लड़ते हैं। प्रदेश की चार सीटों में से दाखा और जलालाबाद से शिअद चुनाव लड़ रहा है जबकि फगवाड़ा और मुकेरियां सीट से बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारे। बीजेपी ने इस बार फगवाड़ा से राजेश बाघा और मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र से जंगी लाल महाजन उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। बीजेपी की पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष बाघा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। वह 2011 से 2017 तक पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे और राज्य भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष थे। यह भी खबर थी कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश अपनी पत्नी के लिए टिकट चाहते थे जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला सीट से अपने बेटे को उम्मीदवार बनाना चाहते थे। 

बता दें कि प्रकाश इस वर्ष होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। कांग्रेस ने पूर्व आईएएस अधिकारी बलविंदर सिंह धालीवाल को फगवाड़ा से उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। जबकि मुकेरियां से बीजेपी ने जंगी लाल महाजन पर विश्वास जताया। हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनावों में वह हार गए थे। 

उल्लेखनीय है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 77 विधायक हैं जबकि शिअद के 13 और आम आदमी पार्टी के 19 विधायक हैं। बीजेपी और लोक इंसाफ पार्टी के दो-दो विधायक हैं।
 

English summary :
Punjab By election 2019 Result Live Update: Result will announce four assembly seats of Punjab, Phagwara (reserved), Jalalabad, Dakha and Mukerian today. Voting were on Monday (October 21) for all these seats. The turnout was 66.50 percent.


Web Title: Punjab Himachal By election 2019 Result Live Update, taza Samachar, highlights, seat wise results in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे