सफाई कर्मचारियों को नियमित करेगी पंजाब सरकार

By भाषा | Published: June 18, 2021 10:18 PM2021-06-18T22:18:47+5:302021-06-18T22:18:47+5:30

Punjab government to regularize sanitation workers | सफाई कर्मचारियों को नियमित करेगी पंजाब सरकार

सफाई कर्मचारियों को नियमित करेगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़, 18 जून पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न नगर निगमों में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है।

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक में कार्मिक विभाग को निर्देश दिया गया कि वह इन संविदा कर्मियों को नियमित करने संबंधी नए कानून के मसौदा प्रस्ताव पर तेजी से काम करे।

मंत्रिमंडल ने फैसला लिया कि नगर निगम अपनी जरुरतों के हिसाब से संविदा पर और सफाई कर्मचारियों और सीवर की सफाई करने वालों को नियुक्त कर सकते हैं।

लेकिन साथ ही मंत्रिमंडल से स्पष्ट किया कि आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाले या ठेकेदारों के माध्यम से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाएगा।

कोविड पृथकवास केन्द्रों का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लक्ष्य से लिए गए एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने मेडिसिन, एनेस्थेसिया, टीबी (क्षयरोग) और सीने के डॉक्टरों को अनुमति दी है कि वे 58 साल की उम्र में अपने पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी 31 मार्च, 2022 तक अपनी सेवाएं देना जारी रख सकेंगे।

मंत्रिमंडल ने आवासीय एवं शहरी विकास विभाग की पूर्वानुमति के बगैर नगर निगम क्षेत्रों के बाहर बने भवनों के नियमन को भी मंजूरी दे दी है, लेकिन यह भवनों के लिए मौजूदा उप-नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab government to regularize sanitation workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे