सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्तों और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर पंजाब सरकार ने दिए रोक के आदेश, जानें मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: April 23, 2022 12:57 PM2022-04-23T12:57:00+5:302022-04-23T12:59:02+5:30

सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद करने के संबंध में पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने आदेश जारी किया है।

Punjab government says no to plastic water bottles at official events | सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्तों और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर पंजाब सरकार ने दिए रोक के आदेश, जानें मामला

सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्तों और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर पंजाब सरकार ने दिए रोक के आदेश, जानें मामला

Highlightsपंजाब सरकार ने जारी आदेश में कहा गया है कि प्लास्टिक वेस्ट, पल्यूशन और जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए। 

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद करने के संबंध में आदेश जारी किया है। निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्लास्टिक वेस्ट, पल्यूशन और जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए। 

बताते चलें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजय सिंगला ने शुक्रवार को निर्देश दिए थे कि राज्य में सरकारी आयोजनों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्लास्टिक का मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पंजाब में एक साल में औसतन 50,000 टन से अधिक एकल-उपयोग और डिस्पोजेबल प्लास्टिक उत्पादों की खपत होती है और बोतल, प्लास्टिक बैग, पैकेजिंग सामग्री, प्लेट और कप जैसे एकल-उपयोग वाले उत्पादों की कुल खपत का लगभग 50 फीसदी हिस्सा होता है। 

दिलचस्प बात यह है कि 2019 में तैयार की गई राज्य में कचरा प्रबंधन की निगरानी के लिए एक कार्य योजना ने सिफारिश की थी कि सरकार सरकारी कार्यालयों में ऐसी वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर और फोल्डर, ट्रे जैसे प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग को हतोत्साहित करके एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को कम करने में एक उदाहरण स्थापित करे। हालांकि यह सिफारिश सिर्फ कागजों पर ही रह गई है।

Web Title: Punjab government says no to plastic water bottles at official events

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे