पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के इन जिलों में 24 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित

By अंजली चौहान | Published: March 23, 2023 03:21 PM2023-03-23T15:21:35+5:302023-03-23T15:23:00+5:30

सार्वजनिक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पंजाब पुलिस ने इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया है।

Punjab government decision All mobile internet services suspended in the districts Tarn Taran and Ferozepur till March 24 | पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के इन जिलों में 24 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित

फाइल फोटो

Highlights पंजाब सरकार ने 24 मार्च तक जिले में बंद की इंटरनेट सेवा तरनतारन और फिरोजपुर में इंटरनेट शुक्रवार तक बंद लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

अमृतसर:पंजाब सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला होते हुए राज्य के कई जिलों में शुक्रवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन को 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

वहीं, अमृतसर में मोगा, संगरूर, अजनाला सब डिवीजन और मोहाली के कुछ इलाकों में प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। सार्वजनिक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पंजाब पुलिस ने ये फैसला लिया है।

दरअसल, वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सहयोगियों की जालंधर में गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। गौरतलब है कि पंजाब के बाकी हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 21 मार्च को फिर से शुरू हुईं है। 

राज्य के गृह मामलों के विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया गया ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित न हों। 

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने पिछले हफ्ते राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था। हालांकि अभी तक अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे राज्य में भगोड़े अमृताल सिंह को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है। 

Web Title: Punjab government decision All mobile internet services suspended in the districts Tarn Taran and Ferozepur till March 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे