पंजाब: दो सहायक उपनिरीक्षकों की हत्या को लेकर एक गैंगस्टर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 16, 2021 21:57 IST2021-05-16T21:57:59+5:302021-05-16T21:57:59+5:30

Punjab: Four people, including a gangster, filed a case for killing two assistant sub-inspectors | पंजाब: दो सहायक उपनिरीक्षकों की हत्या को लेकर एक गैंगस्टर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

पंजाब: दो सहायक उपनिरीक्षकों की हत्या को लेकर एक गैंगस्टर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

लुधियाना, 16 मई पंजाब पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक कुख्यात गैंगस्टर समेत चार लोगों की पहचान कर ली है और अब उनकी धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार शाम को यहां जगराव में नये अनाज बाजार में दो सहायक उपनिरीक्षकों -- भगवान सिंह और दलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद ये दोनों पुलिसकर्मी बाजार गये थे जहां उन्होंने चार लोगों को ट्रक से अपनी कार में ड्रग रखते हुए देखा। जब दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तब आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं, फलस्वरूप दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फिरोजपुर के जयपाल सिंह भुल्लर, मोगा के बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू, खरार के जसप्रीत सिंह और लुधियाना के दर्शन सिंह के विरूद्ध 302 और 307 समेत भादंसं की संबंधित धाराओं एवं हथियार कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह ने बताया कि विभिन्न पुलिस टीमों ने उनके संभावित ठिकानों पर छापा मारा है लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सघन तलाशी अभियान चल रहा है और हत्यारे शीघ्र ही धरे जायेंगे।’’

इस बीच पुलिस ने मारे गये पुलिसकर्मियों का जगराव अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये। उनके उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार किया गया। ये दोनों पुलिसकर्मी जगराव में राज्य की अपराध जांच एजेंसी में पदस्थापित थे।

पुलिस ने कहा कि इस हत्या में शामिल लोग मादक पदार्थ रैकेट के सदस्य हैं और भुल्लर उनका सरगना है।

पुलिस ने चारों संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है तथा शनिवार शाम को ही ट्रक जब्त कर लिया गया था।

इस बीच पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने दोनों पुलिसकर्मियों की मौत को ‘दुखद घटना’ करार दिया और कहा कि पंजाब पुलिस ने दो बहादुर अधिकारी खो दिये। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस शहीदों के परिवारों के साथ सदैव खड़ी रहेगी।

गुप्ता ने एक बयान में आश्वासन दिया कि इन दोनों अधिकारियों के परिवारों को एक एक करोड़ रूपये अनुग्रह राशि दी जाएगी एवं उनके परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उन्होंने पुलिस प्रमुखों को अपने अपने जिलों में धरपकड़ तेज करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Four people, including a gangster, filed a case for killing two assistant sub-inspectors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे