पंजाब के वित्त मंत्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:40 IST2021-03-12T19:40:11+5:302021-03-12T19:40:11+5:30

Punjab Finance Minister Kovid-19 Found Infected | पंजाब के वित्त मंत्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

पंजाब के वित्त मंत्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

चंडीगढ़, 12 मार्च पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

बादल ने आठ मार्च को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैं सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मैं अगले कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहूंगा और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा।’’

बादल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में मेरे सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि वे कृपया अपनी जांच करा लें और सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आप को और दूसरों को सुरक्षित रखें, इस प्रकार वायरस को और फैलने से रोका जा सकता है।’’

पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,309 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,345 पर पहुंच गई थी जबकि इस महामारी से 18 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,996 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Finance Minister Kovid-19 Found Infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे