पंजाब: 85 हजार वकीलों से केजरीवाल की आप में शामिल होने की अपील, चैंबर-बेंच बनवाने और मेडिकल, लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देने का वादा
By विशाल कुमार | Updated: December 25, 2021 15:24 IST2021-12-25T15:22:03+5:302021-12-25T15:24:30+5:30
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देंगे और हाईकोर्ट के बेंच भी बनाएंगे। मैं पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ।

पंजाब: 85 हजार वकीलों से केजरीवाल की आप में शामिल होने की अपील, चैंबर-बेंच बनवाने और मेडिकल, लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देने का वादा
चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के सभी करीब 85 हजार वकीलों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल शनिवार को अमृतसर में पंजाब के वकीलों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने उनके लिए कई बड़े और लुभावने वादे किए।
केजरीवाल ने कहा कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देंगे और हाईकोर्ट के बेंच भी बनाएंगे। मैं पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ।
हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देंगे और हाईकोर्ट के बेंच भी बनाएंगे। मैं पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ: अमृतसर में वकीलों से बात करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/4xWyWSHkmD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
इससे पहले केजरीवाल ने 24 दिसंबर को लुधियाना जिला अदालत में हुए बम विस्फोट को लेकर पंजाब सरकार पर जोरदार हमला किया था।
पंजाब के गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम पंजाब को एक ईमानदार और सख्त सरकार देंगे। जब तक राज्य में ऐसी सरकार नहीं होगी, (लुधियाना कोर्ट) जैसे बम धमाके होते रहेंगे। हम इकलौती पार्टी हैं जो ईमानदारी से काम करती हैं। हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया।
इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में बेहद संवेदनशील माने जाने वाले और हाल में एक बार फिर चर्चा में आए बेअदबी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि अगर हम चुने जाते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी धर्म की बेअदबी न हो और बेअदबी करने वालों को सजा मिले। सभी बम धमाकों की जांच की जाएगी. इनके मास्टरमाइंड को जेल भेजा जाएगा।
आप प्रमुख ने 8 दिसंबर को पंजाब की महिलाओं से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो उन्हें 1000 रुपये दिए जाएंगे।