पंजाब: 85 हजार वकीलों से केजरीवाल की आप में शामिल होने की अपील, चैंबर-बेंच बनवाने और मेडिकल, लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देने का वादा

By विशाल कुमार | Updated: December 25, 2021 15:24 IST2021-12-25T15:22:03+5:302021-12-25T15:24:30+5:30

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देंगे और हाईकोर्ट के बेंच भी बनाएंगे। मैं पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ।

punjab elections 2022 arvind kejriwal aap lawyers | पंजाब: 85 हजार वकीलों से केजरीवाल की आप में शामिल होने की अपील, चैंबर-बेंच बनवाने और मेडिकल, लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देने का वादा

पंजाब: 85 हजार वकीलों से केजरीवाल की आप में शामिल होने की अपील, चैंबर-बेंच बनवाने और मेडिकल, लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देने का वादा

Highlightsकेजरीवाल शनिवार को अमृतसर में पंजाब के वकीलों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।वकीलों के चैंबर-बेंच बनवाने के साथ मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देने का वादा किया।पंजाब के सभी करीब 85 हजार वकीलों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया।

चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के सभी करीब 85 हजार वकीलों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल शनिवार को अमृतसर में पंजाब के वकीलों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने उनके लिए कई बड़े और लुभावने वादे किए।

केजरीवाल ने कहा कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देंगे और हाईकोर्ट के बेंच भी बनाएंगे। मैं पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ।

इससे पहले केजरीवाल ने 24 दिसंबर को लुधियाना जिला अदालत में हुए बम विस्फोट को लेकर पंजाब सरकार पर जोरदार हमला किया था।

पंजाब के गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम पंजाब को एक ईमानदार और सख्त सरकार देंगे। जब तक राज्य में ऐसी सरकार नहीं होगी, (लुधियाना कोर्ट) जैसे बम धमाके होते रहेंगे। हम इकलौती पार्टी हैं जो ईमानदारी से काम करती हैं। हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया।

इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में बेहद संवेदनशील माने जाने वाले और हाल में एक बार फिर चर्चा में आए बेअदबी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि अगर हम चुने जाते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी धर्म की बेअदबी न हो और बेअदबी करने वालों को सजा मिले। सभी बम धमाकों की जांच की जाएगी. इनके मास्टरमाइंड को जेल भेजा जाएगा।

आप प्रमुख ने 8 दिसंबर को पंजाब की महिलाओं से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो उन्हें 1000 रुपये दिए जाएंगे।

Web Title: punjab elections 2022 arvind kejriwal aap lawyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे