पंजाब में चली झाड़ू तो गाजियाबाद में 500 कारों के साथ कुमार विश्वास को मिठाई खिलाने पहुंच गए 'आप' नेता, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: March 10, 2022 14:14 IST2022-03-10T14:05:43+5:302022-03-10T14:14:44+5:30

Punjab Elecion Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। पार्टी 80 से ज्यादा सीटों पर आगे है। ऐसे में कई कार्यकर्ता गाजियाबाद में कुमार विश्वास को मिठाई खिलाने पहुंच गए।

Punjab Election Results 2022 AAP wins, Naresh Balyan reaches to Kumar Vishwas home | पंजाब में चली झाड़ू तो गाजियाबाद में 500 कारों के साथ कुमार विश्वास को मिठाई खिलाने पहुंच गए 'आप' नेता, देखें वीडियो

कुमार विश्वास को मिठाई खिलाने पहुंचे नरेश बाल्यान (फोटो- ट्विटर)

Highlightsआप विधायक नरेश बाल्यान पंजाब में 'आप' की जीत के बाद गाजियाबाद में कुमार विश्वास के घर पहुंचे।नरेश बाल्यान ने तस्वीरें और वीडियो भी ट्वीट किया और कहा- कविवर आप पुराने साथी हो, मिठाई तो खाना ही पड़ेगा। हाल में कुमार विश्वास ने पंजाब में मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

नई दिल्ली: पंजाब में 'आम आदमी पार्टी' की बंपर जीत के बीच गुरुवार को 'आप' नेता नरेश बाल्यान कुमार विश्वास के घर पहुंच गए। कभी अरविंद केजरीवाल के दोस्त और 'आप' के हिस्सा रहे कुमार विश्वास हाल के वर्षों में कई बार इस पार्टी पर निशाना साधते नजर आए हैं।

पंजाब में मतदान से ठीक पहले भी कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें खालिस्तान समर्थक बता दिया था। इसे लेकर खूब हंगामा मचा था।

इसी विवाद के बाद आप नेता और विधायक नरेश बाल्यान ने कुमार विश्वास के घर जाकर उन्हें मिठाई खिलाने और पटाखे बांटने की बात कही थी। ऐसे में गुरुवार को जब नतीजे 'आप' के पक्ष में आए तो बाल्यान कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पहुंच गए। 

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'कवि को मिठाई खिलाने उसके घर आया हूँ। वो 500 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मे घर मे छिपे है, और क़ह रहे है की बोल दो की वो नहीं है। अरे कविवर आप पुराने साथी हो, मिठाई तो खाना ही पड़ेगा। हम आपके घर के बाहर है। इंतज़ार करेंगे। बाहर तो आना ही होगा कविवर।' 

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि वे 500 कार के काफिले के साथ गाजियाबाद जाने के रास्ते में हैं।

केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास ने किया था सनसनीखेज दावा

पिछले महीने पंजाब में मतदान से कुछ दिन पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया था। कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं। यही नहीं, विश्वास ने ये भी दावा किया था कि केजरीवाल ने कभी उनसे कहा था कि वे स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) का पहला पीएम बनेंगे। 

कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। कुमार विश्वास के मुताबिक इसके लिए उन्होंने केजरीवाल को मना भी किया था पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। कुमार के अनुसार अरविंद केजरीवाल हर हाल में सत्ता चाहते हैं।  

बताते चलें कि केजरीवाल और कुमार विश्वास कभी करीबी साथी हुआ करते थे। साल 2012 में अन्ना आंदोलन के दौरान कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल साथ आए थे। आंदोलन के खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के गठन में भी कुमार विश्वास की भूमिका अहम रही। हालांकि बाद में दोनों में खटास आ गई और कुमार विश्वास ने पार्टी छोड़ दी।

Web Title: Punjab Election Results 2022 AAP wins, Naresh Balyan reaches to Kumar Vishwas home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे