पंजाब चुनाव: CM चन्नी के भतीजे व अन्य के परिसरों पर ईडी ने मारा छापा, अवैध रेत खनन मामले में 10 से 12 जगहों पर चल रही छापेमारी

By विशाल कुमार | Published: January 18, 2022 11:27 AM2022-01-18T11:27:49+5:302022-01-18T11:33:23+5:30

सीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और संघीय एजेंसी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

punjab election 2022 ed raids on cm channi s nephew illegal sand mining | पंजाब चुनाव: CM चन्नी के भतीजे व अन्य के परिसरों पर ईडी ने मारा छापा, अवैध रेत खनन मामले में 10 से 12 जगहों पर चल रही छापेमारी

पंजाब चुनाव: CM चन्नी के भतीजे व अन्य के परिसरों पर ईडी ने मारा छापा, अवैध रेत खनन मामले में 10 से 12 जगहों पर चल रही छापेमारी

Highlightsसीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही हैईडी के अधिकारी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह अवैध रेत खनन के मुख्य आरोपी की कंपनी में मैनेजर थे।

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के परिसरों सहित पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और संघीय एजेंसी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने अवैध रेत खनन मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। सिंह इस मामले के मुख्य आरोपी की कंपनी में मैनेजर थे। ईडी की छापेमारी होमलैंड सोसाइटी में भी की गई, जहां सीएम चन्नी की साली का बेटा रहता है।

पंजाब में विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर अवैध रेत खनन में शामिल लोगों की सहायता करने का आरोप लगाया है। पिछले साल दिसंबर में आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि सीएम चन्नी के अपने निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन हो रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है।

Web Title: punjab election 2022 ed raids on cm channi s nephew illegal sand mining

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे