बजरंग दल से जुड़े मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे को कोर्ट से समन, अदालत ने 10 जुलाई को तलब किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 15, 2023 01:19 PM2023-05-15T13:19:31+5:302023-05-15T13:23:44+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बजरंग दल पर की गई बयानबाजी के मामले में संगरूर की एक जिला अदालत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा है। उन पर हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक के हितेश भारद्वाज ने 100 करोड़ के मानहानि का केस किया है।

Punjab Court Summons Mallikarjun Kharge in a ₹ 100 core defamation related to Bajrang Dal | बजरंग दल से जुड़े मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे को कोर्ट से समन, अदालत ने 10 जुलाई को तलब किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नई मुश्किल मेंसंगरूर की एक जिला अदालत ने उन्हें समन भेजा हैबजरंग दल से जुड़े मामले में 100 करोड़ रुपये की मानहनि का केस किया गया है

नई दिल्ली: पंजाब के संगरूर की एक जिला अदालत ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन जारी किया है। खड़गे पर हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक  हितेश भारद्वाज ने 100 करोड़ के मानहानि का केस किया है।  संघ से संबद्ध विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के प्रमुख का आरोप है कि प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से साथ बजरंग दल की तुलना करने से संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है। 

याचिकाकर्ता ने कहा कि हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना "सिमी और अल-कायदा जैसे राष्ट्र-विरोधी संगठनों" से की थी। इस मामले में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रमनदीप कौर की अदालत ने खड़गे को 10 जुलाई को तलब किया है।

खड़गे के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले भारद्वाज ने कहा, "जब मैंने पाया कि घोषणापत्र के पेज नंबर 10 पर कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देशद्रोही संगठनों से की है और चुनाव जीतने पर इसे प्रतिबंधित करने का वादा किया है, तो मैं गुरुवार को अदालत चला गया।"

दरअसल कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने के बाद बजरंग दल और  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस घोषणा पर खूब सियासी बयानबाजी भी हुई थी। भाजपा ने इसे सीधे बजरंग बली के अपमान से जोड़ा था।  खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभाओं के दौरान कांग्रेस पर बजरंग बली का अपमान करने का आरोप लगाया।

हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस का ये दांव सफल भी हुआ। पार्टी ने चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी, जो राज्य में सत्ता में थी, ने 65 सीटों पर जीत हासिल की। पिछले चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में रही जनता दल (सेक्युलर) महज 19 सीटों पर सिमट कर रह गई। 

बता दें कि कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने रविवार, 14 मई को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत कर दिया। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की रविवार, 14 मई की  शाम एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। 

Web Title: Punjab Court Summons Mallikarjun Kharge in a ₹ 100 core defamation related to Bajrang Dal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे