पंजाब के मुख्यमंत्री ने युवा प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:35 IST2021-09-09T21:35:09+5:302021-09-09T21:35:09+5:30

Punjab CM lays foundation of youth training center | पंजाब के मुख्यमंत्री ने युवा प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखी

पंजाब के मुख्यमंत्री ने युवा प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखी

चंडीगढ़, नौ सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तरनतारन जिले के असल उत्तर में पंजाब युवा प्रशिक्षण व रोजगार केंद्र (सी-पीवाईटीई) की डिजिटल माध्यम से बृहस्पतिवार को आधारशिला रखी।

पहले चरण में पांच करोड़ रुपये की लागत से 8.50 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस केंद्र में पंजाब के युवाओं को सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों में चयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिंह ने सातवें राज्य स्तरीय 'मेगा रोज़गार मेले' का भी उद्घाटन किया जिसका लक्ष्य पंजाब भर में 2.5 लाख रिक्तियों को भरने का है और सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग की शुरूआत की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी खोजने के लिए प्रौद्योगिकी पहली शर्त है, इसलिए युवाओं को तैयार करने के लिए मुफ्त कौशल प्रशिक्षण पहल शुरू की गई है।

उन्होंने 'मेरा काम मेरा मान' कार्यक्रम भी शुरू किया जिसके तहत भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को 2,500 रुपये का मासिक रोजगार सहायता भत्ता प्रदान किया जाएगा।

सिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान नौ सितंबर को लड़े गए सबसे बड़े टैंक युद्धों में से एक, असल उत्तर की लड़ाई की 56 वीं सालगिरह का भी उल्लेख किया, जिसके फलस्वरूप भारत की जीत हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में फॉर्थ ग्रेनेडियर्स के कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद ने बहादुरी का प्रदर्शन किया और दुश्मन के कई टैंकों को नष्ट कर दिया था। हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM lays foundation of youth training center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे