भगवंत मान को Lufthansa एयरक्राफ्ट से नशे में होने की वजह से उतारा गया? मामले की जांच की मांग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: September 20, 2022 01:53 PM2022-09-20T13:53:22+5:302022-09-20T14:00:00+5:30

भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर कथित तौर पर अत्यधिक नशे में होने की वजह से विमान से उतारे जाने के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह जांच की मांग पर गौर करेंगे।

Punjab CM Bhagwant Mann deplaned from a Lufthansa aircraft, Jyotiraditya Scindia says open to probe on allegations | भगवंत मान को Lufthansa एयरक्राफ्ट से नशे में होने की वजह से उतारा गया? मामले की जांच की मांग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात

भगवंत मान के खिलाफ आरोपों पर होगी जांच! (फाइल फोटो)

Highlightsभगवंत मान को 'नशे' में होने की वजह से जर्मनी में विमान से उतारे जाने के आरोपों पर पंजाब में विपक्षी पार्टियों ने की है जांच की मांगमामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह मांग पर गौर करेंगे।साथ ही सिंधिया ने कहा कि Lufthansa एयरक्राफ्ट पर निर्भर करता है कि वह डेटा साझा करे।

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाली उड़ान से कथित तौर पर अत्यधिक नशे में होने की वजह से उतारे जाने के आरोपों पर जांच कराने के संकेत नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के लिए भेजी गई उन्हें मांग को देखते हुए वे इस मामले पर गौर करेंगे। हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि Lufthansa एयरक्राफ्ट पर यह निर्भर करता है कि वह डेटा साझा करे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, मामला विदेशी जमीन से जुड़ा हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों की पुष्टि करें। लुफ्थांसा पर निर्भर है कि वह डेटा दे। मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर मैं निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा।'

इससे पहले सोमवार को पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाली उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह ‘नशे’ में थे। हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज किया।

शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि मान को नशे की हालत में होने के कारण लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया। बादल ने ट्वीट किया, ‘सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरों में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान को लुफ्थांसा की उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह बहुत ज्यादा नशे में थे। इससे उड़ान में चार घंटे की देरी हुई। वह ‘आप’ के राष्ट्रीय अधिवेशन से चूक गए। इन खबरों ने दुनिया भर के पंजाबियों को शर्मसार किया है।’

वहीं, लुफ्थांसा एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए हमारी उड़ान, देर से आई उड़ान और विमान में परिवर्तन के कारण तय समय से देरी से रवाना हुई।’ 

बता दें कि भगवंत मान सोमवार को जर्मनी से अपनी आठ दिवसीय यात्रा से लौटे जहां वह विभिन्न क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव आमंत्रित करने गए थे। शिअद नेता ने कहा, 'भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव की बात है। यदि उन्हें विमान से उतारा गया था, तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए।’ 

कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मान को विमान से उतारने की खबरें सही हैं तो यह पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Punjab CM Bhagwant Mann deplaned from a Lufthansa aircraft, Jyotiraditya Scindia says open to probe on allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे