पंजाब के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर 213 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं

By भाषा | Published: January 26, 2021 07:20 PM2021-01-26T19:20:56+5:302021-01-26T19:20:56+5:30

Punjab Chief Minister Launches Rs 213 Crore Projects On Republic Day | पंजाब के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर 213 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं

पंजाब के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर 213 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं

पटियाला, 26 जनवरी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस पर 213.37 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में पटियाला शहरी नियोजन और विकास प्राधिकरण द्वारा 5.04 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक राजिंद्र झील के पुनरुद्धार के अलावा 208.33 करोड़ रुपये की लागत से लागू की जा रही बड़ी नदी और छोटी नदी के कायाकल्प के लिए एक पहल भी शामिल है।

22 अक्टूबर, 2020 को शुरू हुई बड़ी और छोटी नदी की कायाकल्प परियोजना 24 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी। इस परियोजना को पटियाला शहरी योजना एवं विकास प्राधिकरण, जल संसाधन विभाग और पंजाब जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड संयुक्त रूप से अंजाम दे रहा है।

बाद में मुख्यमंत्री ने पटियाला की सांसद प्रणीत कौर के साथ पटियाला की जनता को महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा 1885 में अपने पिता महाराजा राजिंदर सिंह की स्मृति में बनाई गई नवाकल्पित राजिंद्र झील को समर्पित किया।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आवास और शहरी विकास विभाग के माध्यम से 5.04 करोड़ रुपये के लिए राशि जारी करने की व्यक्तिगत पहल की।

इससे पहले सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने लुधियाना में भगवान परशुराम, बठिंडा में महाराजा अग्रसेन, अमृतसर में गदर आंदोलन के पुरोधा बाबा सोहन सिंह बखना और उनके पैतृक गांव में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा महाराज सिंह की प्रतिमाएं लगाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि 'घर घर रोजगार ते करोबार' मिशन के तहत मार्च 2017 से अब तक लगभग 17 लाख युवाओं को सुविधा दी गई है और अब राज्य सरकार ने चालू वर्ष के दौरान 10 लाख और युवाओं को नौकरी के लिए सुविधा देने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें एक लाख सरकारी नौकरियां और तीन लाख निजी नौकरियां शामिल हैं ।

72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संकट के दौरान असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए 24 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के अलावा छह पुलिस कर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister Launches Rs 213 Crore Projects On Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे